बैक टू बैक 6 फिल्‍मों से धमाल मचाने वाले हैं Ranveer Singh, बस थ‍िएटर्स खुलने का है इंतजार!

285
बैक टू बैक 6 फिल्‍मों से धमाल मचाने वाले हैं Ranveer Singh, बस थ‍िएटर्स खुलने का है इंतजार!


बैक टू बैक 6 फिल्‍मों से धमाल मचाने वाले हैं Ranveer Singh, बस थ‍िएटर्स खुलने का है इंतजार!

बॉलिवुड के हरफनमौला ऐक्‍टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आख‍िरी बार पर्दे पर 2019 में नजर आए थे। ‘गली बॉय’ (Gully Boy) में मुराद के किरदार में उन्‍होंने दिल जीता। बीते दो साल से कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण बड़े पर्दे पर रणवीर के दीदार नहीं हुए हैं। फैन्‍स का अपने इस अतरंगी सुपरस्‍टार के लिए इंतजार बढ़ता जा रहा है। ‘सूर्यवंशी’ से लेकर ’83’ तक उनकी फिल्‍में रिलीज के लिए तड़प रही हैं, लेकिन इंतजार है तो बस थ‍िएटर्स के खुलने का। यही नहीं, रणवीर सिंह बैक टू बैक 6 फिल्‍मों से (Ranveer Singh’s 6 Upcoming Films) धमाल मचाने वाले हैं। जाहिर तौर पर न तो वह और न ही उनके डायरेक्‍ट-प्रड्यूसर फिलहाल ओटीटी की ओर जाना चाह रहे हैं, ऐसे में फैन्‍स को कितना इंतजार करना होगा यह तो वक्‍त बताएगा। फ‍िलहाल, आइए एक नजर डालते हैं रणवीर सिंह की 6 अपकमिंग फिल्‍मों पर, जिनका इंतजार उन्‍हें भी है और करोड़ों फैन्‍स को भी।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’

रणवीर सिंह के जन्‍मदिन के मौके पर 6 जुलाई को फिल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की आध‍िकारिक घोषणा हो गई। ‘गली बॉय’ के बाद एक बार फिर जहां इस फिल्‍म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आएगी, वहीं इस फिल्‍म में दिग्‍गज ऐक्‍टर्स की फौज होगी। धर्मेंद्र, जया बच्‍चन और शबाना आजमी इस फिल्‍म में नजर आएंग। एक और खास बात यह है कि इस फिल्‍म से करण जौहर भी 5 साल बाद बतौर डायरेक्‍टर पर्दे पर वापसी करेंगे। करण ने इससे पहले 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्‍क‍िल’ का डायरेक्‍शन किया था। यह फिल्‍म अगले साल 2022 में रिलीज होगी।

‘अन्‍न‍ियन’ के रीमेक में नजर आएंगे रणवीर (Anniyan)

-anniyan

रणवीर सिंह साल 2022 में भी तमिल की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘अन्‍न‍ियन’ के रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्‍म की घोषणा इसी साल बैसाखी के मौके पर की गई। तमिल फिल्‍म में लीड रोल विक्रम ने निभाया था। कहानी एक मिडिल क्‍लास आम लड़के की है, जो सरकार की नीतियों और इस सिस्‍टम से परेशान है। वह इसे खुद सुधारने का जिम्‍मा उठाता है।

‘तख्‍त’ (Takht)

-takht

‘बाजीराव मस्‍तानी’ और ‘पद्मावत’ में अपनी ऐक्‍ट‍िंग से दुनिया को कायल बनाने वाले रणवीर, एक बार फिर ऐतिहासिक कहानी लेकर आ रहे हैं। तख्‍त एक पीरियड ड्रामा फिल्‍म है, जो मुगल सम्राज्‍य के दौर की कहानी है। यह औरंगजेब और दारा श‍िकोह की कहानी से प्रेरित है। करण जौहर इस फिल्‍म के प्रड्यूसर हैं। फिल्‍म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट, विक्‍की कौशल, भूमि पेडनेकर, करीना कपूर खान, जान्‍हवी कपूर और अनिल कपूर भी हैं। रणवीर इस फिल्‍म में दारा श‍िकोह की भूमिका में होंगे, जबकि विक्‍की कौशल इसमें औरंगजेब की भूमिका निभाएंगे। लॉकडाउन के कारण इस फिल्‍म की शूटिंग भी प्रभावित हुई है। ऐसे में आसार यही हैं कि यह फिल्‍म भी 2022 में ही रिलीज होगी।

‘सर्कस’ (Cirkus)

-cirkus

‘सिम्‍बा’ और ‘सूर्यवंशी’ के बाद रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की जोड़ी बड़े पर्दे पर ‘सर्कस’ लेकर आएगी। यह फिल्‍म 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होनी है। हालांकि, यह रिलीज होगी या पोस्‍टपोन यह आने वाले समय में ही पता चलेगा। इस फिल्‍म में पहली बार रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्‍म में जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े होंगी। जबकि साथ में वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, व्रजेश हीरजी, मुकेश तिवारी जैसे दिग्‍गज भी होंगे। यह फिल्‍म साल 1982 में रिलीज ‘अंगूर’ की कहानी से प्रेरित है।

’83’

83

रणवीर सिंह की स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म ’83’ भी बनकर तैयार है और रिलीज के लिए हालात के ठीक होने का इंतजार कर रही है। यह फिल्‍म 1983 में टीम इंडिया के क्रिकेट वर्ल्‍ड कप जीतने की कहानी पर आधारित है। कबीर खान की इस फिल्‍म में रणवीर सिंह टीम इंडिया के तत्‍कालीन कप्‍तान कपिल देव की भूमिका में हैं। रणवीर के साथ इस फिल्‍म में उनकी हमदम दीपिका पादुकोण भी हैं। इसके अलावा लंबी चौड़ी स्‍टारकास्‍ट में पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, साकिब सलीम, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, जतिन शर्मा जैसे नामी सितारे हैं। दीपिका इस फिल्‍म की को-प्रड्यूसर भी हैं।

‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi)

-sooryavanshi

लास्‍ट बट, नॉट द लीस्‍ट। रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ दो साल से रिलीज होने का इंतजार कर रही है। फिल्‍म का ट्रेलर 2020 में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन शुरू होने से ठीक पहले रिलीज किया गया था। इस फिल्‍म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के साथ ही अजय देवगन भी हैं। यह फिल्‍म रोहित शेट्टी की ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की अगली किस्‍त है। इस फिल्‍म में रणवीर सिंह का कैमियो रोल है, लेकिन यह रोल थोड़ा लंबा है। कुल मिलाकर रणवीर सिंह की फिल्‍मों की लिस्‍ट की तरह ही इनकी रिलीज का इंतजार भी लंबा ख‍िंचता जा रहा है। उम्‍मीद यही है कि रणवीर जब पर्दे पर आएंगे तो पहले की तरह ही धमाल मचाएंगे।



Source link