बेहतर सीवेज प्रबंधन दिखाने वाटर प्लस का इंतजार, इधर रहवासियों ने सीवेज समस्या से ढोल मजीरे बजाकर किया प्रदर्शन | sewerage problem in bhopal | Patrika News h3>
– बोरिंग तक में मिल रहा है सीवेज
भोपाल. नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर एक पर आने के दावों के साथ सीवेज व नालों का प्रबंधन बेहतर दिखाने केंद्र की वाटर प्लस की टीम का सर्वे करवा रहा है, लेकिर रहवासियों को देखें तो दावों पर संशय होता है।
भोपाल
Published: April 10, 2022 08:07:14 pm
– बोरिंग तक में मिल रहा है सीवेज भोपाल. नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर एक पर आने के दावों के साथ सीवेज व नालों का प्रबंधन बेहतर दिखाने केंद्र की वाटर प्लस की टीम का सर्वे करवा रहा है, लेकिर रहवासियों को देखें तो दावों पर संशय होता है। स्थिति ये कि रहवासियों को सीवेज की समस्या से मुक्ति के धूप में ढोल- मजीरे बजाकर निगम प्रशासन को जगाने प्रदर्शन करना पड़ा।
बेहतर सीवेज प्रबंधन दिखाने वाटर प्लस का इंतजार, इधर रहवासियों ने सीवेज समस्या से ढोल मजीरे बजाकर किया प्रदर्शन
रविवार को स्वर्ण कुंज कॉलोनी के आसपास के लोग प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे। यहांफ्लैट में रहने वाले रहवासी पांच साल से सीवेज की समस्या से त्रस्त है। जोन क्रमांक 19 के वार्ड 85 में शामिल इस क्षेत्र में पाइनबुड, नर्मदा अपार्टमेंट, अमलतास अपार्टमेंट्स सहित कई अपार्टमेंट्स बने हुए हैं। इनके आसपास खुले में सीवेज निस्तार होता है और घर से निकलते ही सीवेज से ही सामना होता है। पांच साल से हर स्तर पर शिकायत की, लेकिन सुनवाईनहीं हो रही। खाली प्लॉट्स में जमा ये सीवेज अब भूजल को भी दूषित करने लगा है। यहां के कई बोरिंग में सीवेज का पानी मिला हुआ आ रहा है। इस क्षेत्र में रहने वाले उमाशंकर तिवारी ने बताया कि लोगों ने ढोल मजीरे बजाए ताकि निगम के जिम्मेदार अफसर जागे और यहां सीवेज प्रबंधन को लेकर कोई ठोस उपाय करें।
————————————
यूटिलिटी: बिजली रहेगी गुल
भोपाल. बिजली लाइन रखरखाव के लिए सोमवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक- मिनाल, गीत गणेश, आदित्य परिसर, दुर्गेश विहार, नैनागिरी, नरेला शंकरी विलेज, कांताश्रवण, क्लब हाउस, अर्चना कैंपस, बालाजी नगर, चाणक्यपुरी, श्रवणकांता पेट्रोल पंप, राज सम्राट कॉलोनी, न्यू मिनाल, मोगली पार्क, मीनाल डीईएफ सेक्टर, विवेकानंद नगर, समन्वय सोनिया विहार, अवंतिका एवेन्यू, साईं कॉलोनी, शुभालय, ईशान कैंपियन स्कूल ई7, जिंसी व संबंधित क्षेत्र।
सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक कोलार में- जेके टाउन, राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट, विनीतकुंज बी सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी व संबंधित क्षेत्र।
अगली खबर

– बोरिंग तक में मिल रहा है सीवेज
भोपाल. नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर एक पर आने के दावों के साथ सीवेज व नालों का प्रबंधन बेहतर दिखाने केंद्र की वाटर प्लस की टीम का सर्वे करवा रहा है, लेकिर रहवासियों को देखें तो दावों पर संशय होता है।
भोपाल
Published: April 10, 2022 08:07:14 pm
– बोरिंग तक में मिल रहा है सीवेज भोपाल. नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर एक पर आने के दावों के साथ सीवेज व नालों का प्रबंधन बेहतर दिखाने केंद्र की वाटर प्लस की टीम का सर्वे करवा रहा है, लेकिर रहवासियों को देखें तो दावों पर संशय होता है। स्थिति ये कि रहवासियों को सीवेज की समस्या से मुक्ति के धूप में ढोल- मजीरे बजाकर निगम प्रशासन को जगाने प्रदर्शन करना पड़ा।
बेहतर सीवेज प्रबंधन दिखाने वाटर प्लस का इंतजार, इधर रहवासियों ने सीवेज समस्या से ढोल मजीरे बजाकर किया प्रदर्शन
रविवार को स्वर्ण कुंज कॉलोनी के आसपास के लोग प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे। यहांफ्लैट में रहने वाले रहवासी पांच साल से सीवेज की समस्या से त्रस्त है। जोन क्रमांक 19 के वार्ड 85 में शामिल इस क्षेत्र में पाइनबुड, नर्मदा अपार्टमेंट, अमलतास अपार्टमेंट्स सहित कई अपार्टमेंट्स बने हुए हैं। इनके आसपास खुले में सीवेज निस्तार होता है और घर से निकलते ही सीवेज से ही सामना होता है। पांच साल से हर स्तर पर शिकायत की, लेकिन सुनवाईनहीं हो रही। खाली प्लॉट्स में जमा ये सीवेज अब भूजल को भी दूषित करने लगा है। यहां के कई बोरिंग में सीवेज का पानी मिला हुआ आ रहा है। इस क्षेत्र में रहने वाले उमाशंकर तिवारी ने बताया कि लोगों ने ढोल मजीरे बजाए ताकि निगम के जिम्मेदार अफसर जागे और यहां सीवेज प्रबंधन को लेकर कोई ठोस उपाय करें।
————————————
यूटिलिटी: बिजली रहेगी गुल
भोपाल. बिजली लाइन रखरखाव के लिए सोमवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक- मिनाल, गीत गणेश, आदित्य परिसर, दुर्गेश विहार, नैनागिरी, नरेला शंकरी विलेज, कांताश्रवण, क्लब हाउस, अर्चना कैंपस, बालाजी नगर, चाणक्यपुरी, श्रवणकांता पेट्रोल पंप, राज सम्राट कॉलोनी, न्यू मिनाल, मोगली पार्क, मीनाल डीईएफ सेक्टर, विवेकानंद नगर, समन्वय सोनिया विहार, अवंतिका एवेन्यू, साईं कॉलोनी, शुभालय, ईशान कैंपियन स्कूल ई7, जिंसी व संबंधित क्षेत्र।
सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक कोलार में- जेके टाउन, राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट, विनीतकुंज बी सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी व संबंधित क्षेत्र।
अगली खबर