बेवफा होने या विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप जीवनसाथी के चरित्र पर गहरा हमला, दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

139
बेवफा होने या विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप जीवनसाथी के चरित्र पर गहरा हमला, दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

बेवफा होने या विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप जीवनसाथी के चरित्र पर गहरा हमला, दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

नई दिल्ली:दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने कहा है कि बेवफा होने या विवाहेत्तर संबंध (Extra Marital Affairs) रखने का आरोप लगाना किसी भी उस जीवनसाथी के चरित्र, प्रतिष्ठा व सेहत पर गंभीर हमला है जिसके विरूद्ध ऐसे गंभीर आरोप लगाये जाते हैं। अदालत ने कहा कि विवाह पवित्र संबंध है और उसकी शुद्धता स्वस्थ समाज के लिए बनायी रखी जानी चाहिए। उच्च न्यायालय ने कहा कि ऐसे गंभीर आरोपों से मानसिक पीड़ा, यंत्रणा व दुख होता है। यह क्रूरता के समान है, इसलिए झूठे आरोप लगाने की प्रवृति की अदालतों की ओर से निंदा की जाए।

कार्यवाहक मुख्य नयायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने 21 मार्च को अपने एक फैसले में कहा, बेवफा होने या विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप लगाना किसी भी उस जीवनसाथी के चरित्र, प्रतिष्ठा एवं सेहत पर गंभीर हमला है जिसके विरूद्ध ऐसे गंभीर आरोप लगाये जाते हैं। उससे मानसिक पीड़ा, यंत्रणा एवं दुख होता है एवं वह क्रूरता के समान है। किसी भी संबंध में विवाहेत्तर संबंध के आरोप गंभीर आरोप हैं। झूठे आरोप लगाने की प्रवृति की अदालतों द्वारा निंदा की जाए।

Supreme Court: पिता से ताल्लुक न रखने पर बेटी एजुकेशन खर्च की हकदार नहीं, कपल के बीच तलाक मामले में कोर्ट का फैसला
उच्च न्यायालय ने एक पारिवारिक अदालत का फैसला बरकरार रखते हुए यह निर्णय सुनाया। पारिवारिक अदालत ने एक महिला की ओर से क्रूरता किये जाने के आधार पर उसके पति के पक्ष में तलाक को मंजूरी दी। हाई कोर्ट ने कहा कि पारिवारिक अदालत ने सबूतों की सही पहचान की एवं यह उचित ही पाया कि पत्नी ने बेबुनियाद आरोप लगाकर पति का चरित्र हनन किया ।

उच्च न्यायालय ने महिला की अपील खारिज कर दी जिसने पारिवारिक अदालत के 31 जनवरी 2019 के आदेश को चुनौती दी थी। पारिवारिक अदालत ने महिला से अलग रहे रहे उसके पति के पक्ष में हिंदू विवाह अधिनियम के प्रावधानों के तहत तलाक मंजूर किया। उच्च न्यायालय ने कहा कि अपील में भी महिला निचली अदालत के निष्कर्षों को गलत साबित करने के लिए भरोसेमंद सबूत नहीं ला पायी और उसकी दुर्भावना अपने ससुर के विरूद्ध अपने आरोपों को सार्वजनिक करने की उसकी स्वीकारोक्ति से स्पष्ट हो जाती है।

पाकिस्तान से एक हजार अरब रुपये की कर्ज वसूली संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार
न्यायालय ने कहा वर्तमान मामले में अपीलकर्ता पत्नी ने गंभीर आरोप लगाये हैं लेकिन सुनवाई के दौरान उनकी पुष्टि नहीं हो पायी है। अपीलकर्ता ने पति के पिता के विरूद्ध भी गंभीर शिकायत दर्ज करायी और उसमें भी वह बरी हुए। हम समझते है कि इन दो पहलुओं को अपीलकर्ता की ओर से प्रतिवादी (पति) पर क्रूरता के कृत्य के लिए लिया जा सकता है। शादी एक पवित्र रिश्ता है और उसकी शुद्धता स्वस्थ समाज के लिए बनायी रखी जानी चाहिए। इस प्रकार, हमें संबंधित फैसले में दखल देने का कोई तुक नजर नहीं आता। अपील खारिज की जाती है।



Source link