बेला गोली कांड : जेल में बंद चार आरोपितों पर चार्जशीट h3>
मुजफ्फरपुर में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा को गोली मारने के मामले में चार आरोपितों के खिलाफ बेला थानेदार ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में 238 पन्नों में अन्य आरोपितों की भी…
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 20 Sep 2024 03:55 PM
Share
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बेला में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा को गोली मारने के मामले में जेल में बंद चार आरोपित के खिलाफ बेला थानेदार रंजना वर्मा ने शुक्रवार को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी। मनियारी थाना के छितरौली निवासी अभिजीत कुमार उर्फ सन्नी, पुरुषोत्तमपुर निवासी शिवशेख रंजन, सदर थाना के रामदयालुनगर के भिखनपुरा निवासी तुषार कुमार और वैशाली जिले के सराय थाना के पौरा तिवारी टोला निवासी कृष्णकांत मिश्रा के खिलाफ 238 पन्ने में चार्जशीट की गई है।
चार्जशीट में कांड में रूपा शर्मा समेत छह अन्य आरोपित रौशन कुमार, बब्लू कुमार, निरंतर कुमार, चंदन कुमार और धीरज यादव की संलिप्तता बताई गई है। जांच में इन आरोपितों पर भी केस सत्य पाया गया है। हालांकि, इसके खिलाफ पूरक अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेला थानेदार ने चार्जशीट, जब्ती सूची, मेडिकल रिपोर्ट और केस डायरी के साथ तीन पेन ड्राइव को भी साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश किया है। पेन ड्राइव में सीसीटीवी का फुटेज, गवाहों के बयान और अपराधियों के कबूलनामा का वीडियो है। आरोपित रूपा शर्मा से संस्कृति वर्मा के पति तुषार वर्मा का एक होटल में पार्टी के दौरान हुए विवाद का जिक्र भी किया गया है। रूपा पर आरोप है कि उसने अपनी वाहन एजेंसी के कर्मी तुषार कुमार के माध्यम से शूटर को 10 लाख रुपये की सुपारी संस्कृति के पति तुषार वर्मा को मारने के लिए दी थी। जब तुषार नहीं मिला तो संस्कृति को गोली मरवा दी। बेला फेज एक इलाके में मसाला फैक्ट्री के पास 25 जून को संस्कृति को बाइक सवार तीन अपराधियों ने तीन गोली मारी थी।
शिवशेख की जमानत अर्जी हुई खारिज :
बेला गोलीकांड में पुरुषोत्तमपुर निवासी शिवशेख रंजन की ओर से प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विवेक कुमार के न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। सुनवाई के बाद शुक्रवार को न्यायालय ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
रौशन के प्रोडक्शन के लिए पुलिस ने दी अर्जी :
बेला गोली कांड में संलिप्त पुरुषोत्तमपुर निवासी रौशन कुमार अभी जेल में बंद है। उसे मनियारी थाने की पुलिस ने बीते 12 जून को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल में बंद रौशन का इस केस में प्रोडक्शन कराने के लिए बेला थानेदार रंजना वर्मा ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
मुजफ्फरपुर में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा को गोली मारने के मामले में चार आरोपितों के खिलाफ बेला थानेदार ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में 238 पन्नों में अन्य आरोपितों की भी…
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बेला में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा को गोली मारने के मामले में जेल में बंद चार आरोपित के खिलाफ बेला थानेदार रंजना वर्मा ने शुक्रवार को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी। मनियारी थाना के छितरौली निवासी अभिजीत कुमार उर्फ सन्नी, पुरुषोत्तमपुर निवासी शिवशेख रंजन, सदर थाना के रामदयालुनगर के भिखनपुरा निवासी तुषार कुमार और वैशाली जिले के सराय थाना के पौरा तिवारी टोला निवासी कृष्णकांत मिश्रा के खिलाफ 238 पन्ने में चार्जशीट की गई है।
चार्जशीट में कांड में रूपा शर्मा समेत छह अन्य आरोपित रौशन कुमार, बब्लू कुमार, निरंतर कुमार, चंदन कुमार और धीरज यादव की संलिप्तता बताई गई है। जांच में इन आरोपितों पर भी केस सत्य पाया गया है। हालांकि, इसके खिलाफ पूरक अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेला थानेदार ने चार्जशीट, जब्ती सूची, मेडिकल रिपोर्ट और केस डायरी के साथ तीन पेन ड्राइव को भी साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश किया है। पेन ड्राइव में सीसीटीवी का फुटेज, गवाहों के बयान और अपराधियों के कबूलनामा का वीडियो है। आरोपित रूपा शर्मा से संस्कृति वर्मा के पति तुषार वर्मा का एक होटल में पार्टी के दौरान हुए विवाद का जिक्र भी किया गया है। रूपा पर आरोप है कि उसने अपनी वाहन एजेंसी के कर्मी तुषार कुमार के माध्यम से शूटर को 10 लाख रुपये की सुपारी संस्कृति के पति तुषार वर्मा को मारने के लिए दी थी। जब तुषार नहीं मिला तो संस्कृति को गोली मरवा दी। बेला फेज एक इलाके में मसाला फैक्ट्री के पास 25 जून को संस्कृति को बाइक सवार तीन अपराधियों ने तीन गोली मारी थी।
शिवशेख की जमानत अर्जी हुई खारिज :
बेला गोलीकांड में पुरुषोत्तमपुर निवासी शिवशेख रंजन की ओर से प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विवेक कुमार के न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। सुनवाई के बाद शुक्रवार को न्यायालय ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
रौशन के प्रोडक्शन के लिए पुलिस ने दी अर्जी :
बेला गोली कांड में संलिप्त पुरुषोत्तमपुर निवासी रौशन कुमार अभी जेल में बंद है। उसे मनियारी थाने की पुलिस ने बीते 12 जून को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल में बंद रौशन का इस केस में प्रोडक्शन कराने के लिए बेला थानेदार रंजना वर्मा ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।