बेबी जब मैं तुम्हारा Lux Cozy ऐड देख रहा था तो हमारे बारे में सोच रहा था, जेल से जैकलीन के लिए सुकेश का लेटर
इस लेटर में सुकेश ने लिखा है, ‘बेबी जब मैं तुम्हारा लेटेस्ट लक्स कोज़ी ऐड देख रहा था तो हमारे बारे में सोच रहा था जैसे वो हमारे लिए ही था।’
लक्स कोज़ी का वो ऐड, जिसे सुकेश ने याद किया है
सुकेश ने कहा- मुझे यूं ही पागलों की तरह प्यार करने के लिए शुक्रिया
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने इस लेटर में और भी काफी कुछ लिखा है। उसने जैकलीन के लिए कहा है, ‘मैं प्रॉमिस करता हूं अगला ईस्टर तुम्हारा बेस्ट ईस्टर होगा। बेबी मैं तुम्हारे बारे में बहुत कुछ सोच रहा था। कैसे मैं इस गाने का नया वर्जन- तू मिले दिल खिले… मुझे यूं ही पागलों की तरह प्यार करने के लिए शुक्रिया जैकलीन। तुम्हारे मां-पापा को भी ईस्टर की बधाई।’
‘तुम्हारे लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा, लव यू प्रिंसेस…’, जेल से महाठग सुकेश ने लिखा जैकलीन को लव लेटर
पहले भी जेल से छलका है सुकेश का इश्क
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब जेल से बैठे-बैठे सुकेश का इश्क जैकलीन के लिए यूं लेटर में नजर आया हो। इससे पहले भी उसने अपने बर्थडे पर जैकलीन को याद किया था। उस खत में भी सुकेश ने जैकलीन को मिस करने की बात कही थी। अपने उस लेटर में सुकेश ने जैकलीन के लिए जो कुछ कहा था, वो कुछ इस तरह से था, ‘मेरे बोम्मा, मैं अपने बर्थडे पर तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं, तुम्हारी एनर्जी मैं अपने चारों ओर महसूस करता हूं। मेरे पास कोई शब्द नहीं, लेकिन मैं जानता हूं कि मेरे लिए तुम्हारा प्यार कभी खत्म नहीं होगा। मुझे पता है कि तुम्हारे खूबसूरत दिल में क्या है। मुझे सबूत की जरूरत नहीं है और मेरे लिए तुम्हारा प्यार ही मायने रखता है, बेबी।’
Jacqueline Fernandez : ‘सुकेश मेरी भावनाओं के साथ खेला’ पेशी के दौरान जैकलीन ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Jacqueline Fernandez: कोर्ट में पहली बार हुआ जैकलीन और सुकेश का आमना सामना, मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई शुरू
कई एक्ट्रेसेस को सुकेश ने बांटे हैं महंगे और लग्जरी गिफ्ट्स
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में करीब 200 करोड़ की ठगी मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था कि वो जैकलीन के साथ रिलेशनशिप में हैं और वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं। जैकलीन और सुकेश की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिनमें दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज नजर आए थे। मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में सुकेश के इर्द-गिर्द बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस का नाम सामने आया, जिनके साथ उन्होंने महंगे और कई लग्जरी गिफ्ट का लेन-देन किया था। इस मामले की जांच सीबीआई अब भी कर रही है।