बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड को फॉलो ऑन देकर दोहराई 10 साल पुरानी गलती? इंग्लैंड को जीत के लिए मिला इतने रनों का लक्ष्य
ऐप पर पढ़ें
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने वेलिंगटन टेस्ट को जीतने के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा है। मेजबानों की दूसरी पारी 483 रनों पर सिमटी, इस दौरान केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ते हुए 132 रनों की शानदार पारी खेली। विलियमसन के अलावा टॉम ब्लंडल 166 गेंदों पर 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए इस दौरान जैक लीच ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 435 रनों पर घोषित कर दी थी जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 209 रनों पर ढेर हो गई थी। 226 रनों की बढ़त के बाद बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड को फॉलो ऑन देने का फैसला किया था।
VIDEO: हैरी ब्रूक ने बल्ले के बाद गेंदबाजी में दिखाया कमाल, शतकवीर केन विलियमसन को आउट कर इस खास सूची में हुए शामिल
क्या बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड को फॉलो ऑन देकर दोहराई 10 साल पुरानी गलती?
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर आखिरी मुकाबला 2013 में खेला गया था, तत्कालीन कप्तान एलेस्टर कुक ने उस दौरान भी न्यूजीलैंड को फॉलो ऑन दिया था मगर मेजबान टीम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर मुकाबला ड्रॉ कराया था। अब भी स्थिति कुछ ऐसी ही दिख रही है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या स्टोक्स ने भी वही गलती दोहराई है? अगर इंग्लैंड दूसरी पारी में इन फॉर्म बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जो रूट का विकेट जल्दी खो देता है तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी।
ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान, मयंक अग्रवाल होंगे टीम के कप्तान
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (83) और डेवोन कॉन्वे (61) ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 149 रन जोड़े थे। इसके बाद केन विलियमसन ने टॉम ब्लंडल के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की राह दिखाई। इन चार बल्लेबाजों के अलावा डेरैल मिशेल ने 54 गेंदों पर 54 रन बटोरे जिस वजह से न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 483 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
बात इंग्लैंड की पारी की करें तो हैरी ब्रूक और जो रूट के शानदार शतकों की मदद से बेन स्टोक्स ने पहली पारी को 435 रनों पर घोषित कर दिया था। इंग्लैंड के पास पहली पारी में 500-600 रन बनाने का शानदार मौका था क्योंकि क्रीज पर जो रूट खड़े थे और इंग्लिश टीम के हाथों में दो विकेट शेष थे, मगर स्टोक्स की आक्रामक सोच के चलते इंग्लैंड ने दूसरे दिन के पहले सत्र में ही अपनी पारी घोषित कर दी।
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हुई अवॉर्ड्स की बरसात, लिस्ट में एक भी भारतीय शामिल नहीं
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 209 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस दौरान सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए, वहीं जेम्स एंडरसन और जैक लीच को 3-3 सफलताएं मिली।
बता दें, दो टेस्ट मैच की इस सीरीज में इंग्लैंड पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है। अगर इंग्लिश टीम दूसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो वह मेजबानों का सूपड़ा साफ कर देगी।