बेतवा की लहरों में वाटर स्पोर्ट लुफ्त उठाते अफसर, दिवाली के बाद बोटिंग का आनंद ले सकेंगे पर्यटक | Officers enjoying water sports in waves of Betwa | Patrika News h3>
झांसीPublished: Nov 08, 2023 05:56:46 am
बुंदेलखंड की लाइफ लाइन बेतवा नदी में वाटर स्कूटर और मोटर बोट का अफसरों ने लिया रोमांच। ओरछा के पास से गुजरने वाले नोटघाट पुल पर दिवाली के बाद से आम लोगों के लिए यह सुविधा शुरू होने जा रही है। झांसी के कमिश्नर, जिलाधिकारी और एसएसपी ने कई अफसरों के साथ इसका ट्रायल लिया है।
झांसी की बेतवा नदी की लहरों में वाटर स्पोर्ट लुफ्त उठाते अफसर।
बेतवा नदी को बुंदेलखंड की लाइफ लाइन कहा जाता है। यह लोगों की प्यास बुझाने के साथ-साथ बड़े भू-भाग को सींचती है। यह यह आम लोगों के लिए रोमांच का स्थान भी बनने जा रही है। पानी की लहरों के साथ अठखेलियां करने के शौकीन लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बेतवा नदी की लहरों पर मोटर बोट दौड़ा सकेंगे तो जेट स्कीइंग और वॉटर स्कूटर पर बैठकर नदी में फर्राटा भी भर सकेंगे। झांसी विकास प्राधिकरण ने महानगर से महज 10 किलोमीटर दूर नोटघाट पुल के नीचे वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने की तैयारी कर ली है। अधिकारियों की टीम ने इसका ट्रायल लिया और मोटर बोट में बैठकर नदी की लहरों का आनंद भी लिया। दीपावली के बाद से इसका शुभारंभ होने की संभावना है।
झांसीPublished: Nov 08, 2023 05:56:46 am
बुंदेलखंड की लाइफ लाइन बेतवा नदी में वाटर स्कूटर और मोटर बोट का अफसरों ने लिया रोमांच। ओरछा के पास से गुजरने वाले नोटघाट पुल पर दिवाली के बाद से आम लोगों के लिए यह सुविधा शुरू होने जा रही है। झांसी के कमिश्नर, जिलाधिकारी और एसएसपी ने कई अफसरों के साथ इसका ट्रायल लिया है।
झांसी की बेतवा नदी की लहरों में वाटर स्पोर्ट लुफ्त उठाते अफसर।
बेतवा नदी को बुंदेलखंड की लाइफ लाइन कहा जाता है। यह लोगों की प्यास बुझाने के साथ-साथ बड़े भू-भाग को सींचती है। यह यह आम लोगों के लिए रोमांच का स्थान भी बनने जा रही है। पानी की लहरों के साथ अठखेलियां करने के शौकीन लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बेतवा नदी की लहरों पर मोटर बोट दौड़ा सकेंगे तो जेट स्कीइंग और वॉटर स्कूटर पर बैठकर नदी में फर्राटा भी भर सकेंगे। झांसी विकास प्राधिकरण ने महानगर से महज 10 किलोमीटर दूर नोटघाट पुल के नीचे वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने की तैयारी कर ली है। अधिकारियों की टीम ने इसका ट्रायल लिया और मोटर बोट में बैठकर नदी की लहरों का आनंद भी लिया। दीपावली के बाद से इसका शुभारंभ होने की संभावना है।