बेटे रणबीर कपूर के साथ क्‍यों नहीं रहती हैं नीतू कपूर? ऐक्‍ट्रेस ने खुद किया खुलासा

208
बेटे रणबीर कपूर के साथ क्‍यों नहीं रहती हैं नीतू कपूर? ऐक्‍ट्रेस ने खुद किया खुलासा


बेटे रणबीर कपूर के साथ क्‍यों नहीं रहती हैं नीतू कपूर? ऐक्‍ट्रेस ने खुद किया खुलासा

नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) दिल्ली अपनी ससुराल में है और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अलग अपार्टमेंट में रहते हैं। आखिर क्या वजह है कि नीतू कपूर (Neetu Kapoor) पति ऋषि कपूर के जाने के बाद भी रणबीर या रिद्धिमा के साथ नहीं रहतीं? इसका खुलासा उन्होंने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में किया।

नीतू बोलीं- दिल में रहो मेरे सिर पे मत चढ़ो

नीतू कपूर ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे अपनी लाइफ में बिजी रहें। मैं उनसे कहती हूं कि मेरे दिल में रहो, मेरे सिर पे मत चढ़ो।’

रिद्धिमा के साथ रहने पर स्ट्रेस में आ गई थीं नीतू

बता दें कि साल 30 अप्रैल को नीतू कपूर के पति और ऐक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया था। तब बेटी रिद्धिमा, नीतू कपूर के साथ मुंबई में रह रही थीं। हालांकि नीतू चाहती थीं कि रिद्धिमा वापस अपने ससुराल दिल्ली चली जाएं और पति के साथ रहें। उस दौरान वह रिद्धिमा को लेकर बहुत परेशान हो गई थीं।

‘मुझे प्रिवेसी पसंद है’

नीतू कपूर ने कहा, ‘जब लॉकडाउन के वक्त रिद्धिमा मेरे साथ रह रही थी तो मैं एक साल तक स्ट्रेस में रही थी। मैं बेचैन हो जाती थी और रिद्धिमा से कहती थी कि प्लीज वापस जाओ, भरत अकेला है। मतलब मैं उसे भगा रही थी। मुझे मेरी प्रिवेसी पसंद है। मुझे इसी तरह जीने का अंदाज पसंद है।’

बच्चों से दूर रहने की आदत हो गई थी

नीतू कपूर ने कहा कि उन्हें बच्चों से दूर रहने की आदत हो गई थी। वह बोलीं, ‘मुझे अभी भी याद है जब रिद्धिमा पढ़ाई के लिए लंदन गई तो मैं कई दिनों तक रोई थी। रिद्धिमा का कोई दोस्त भी मिलने आता और उसे बाय बोलकर जाता तो भी मैं रोने लगती थी। फिर कुछ साल बाद जब रणबीर गया तो मैं नहीं रोई। उस वक्त रणबीर ने कहा कि मॉम आप मुझे प्यार नहीं करतीं। पर ऐसा नहीं है। बस यूं समझ लो कि उस वक्त मुझे उस वक्त वैसी लाइफ जीने की आदत हो गई थी। बच्चे से दूर रहने की आदत हो गई थी। इसलिए जब रणबीर के वक्त ऐसा दोबारा हुआ तो मैं उसके लिए तैयार थी।’

‘नहीं चाहती बच्चे हरदम आसपास रहें’

नीतू कपूर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि जब मेरे बच्चे मुझसे दूर विदेश में रहे थे तो उस वक्त मैं और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गई थी। उस वक्त ने मुझे अहसास करवाया कि अगर अकेले भी रहूं तो सही हूं। इसके अलावा उनकी अपनी लाइफ है। मैं बहुत खुश होती हूं जब वो मेरे पास आते हैं, पर साथ ही चाहती हूं कि वो अपने-अपने घरों को वापस चले जाएं और सैटल हो जाएं। मैं बस एक ही बात कहती हूं कि मुझसे रोजाना मत मिलो, पर कनेक्टेड रहो। मैं नहीं चाहती कि वो हर वक्त मेरे आसपास रहें। मैं इस मामले में आजादी पसंद करती हूं। मेरी लाइफ जैसी है, वैसी पसंद है।’



Source link