बेटे की शादी में बैंड-बाजे पर जमकर नाचीं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल, सामने आया वीडियो

29
बेटे की शादी में बैंड-बाजे पर जमकर नाचीं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल, सामने आया वीडियो

बेटे की शादी में बैंड-बाजे पर जमकर नाचीं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल, सामने आया वीडियो

सनी देओल की पत्नी पूजा देओल हमेशा मीडिया और पब्लिक की नजरों से दूर रहती हैं। लेकिन जब 18 जून को बेटे करण देओल की शादी थी, तो पूजा पति के साथ बारात में जबरदस्त डांस करती नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेटे की शादी को लेकर सनी देओल और पूजा काफी एक्साइटेड थे। पूरी शादी में हर किसी की नजरें पूजा देओल को ही तलाश रही थीं, और जब वह सामने आईं तो हर कोई देखता ही रह गया।

ग्रीन कलर के कपड़ों में Pooja Deol बेहद खूबसूरत लग रही थीं। Sunny Deol ने उनसे ही ट्विनिंग कर कपड़े पहने थे। दोनों की जोड़ी कमाल लग रही थी। पूजा वैसे तो मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं, लेकिन बेटे की शादी में वह छाई हुई थीं। Karan Deol की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मां पूजा छा गई हैं।

करण की शादी में पूजा देओल और सनी देओल, फोटो: Insta/imkarandeol

पति सनी देओल संग किया डांस

वह पति सनी देओल के साथ बैंड-बाजे पर खूब डांस कर रही हैं। साथ में सनी देओल भी हैं। इस वीडियो को देख फैन्स का भी दिन बन गया। बेटे करण की शादी की तैयारियों के साथ-साथ सनी देओल और पूजा ने एक-दूसरे के लिए भी खास तैयारियां की थीं। किस फंक्शन और रस्म में कौन क्या पहनेगा, इसका भी ख्याल रखा गया।

pooja deol sunny deol at son wedding  pic

करण की शादी में पूजा देओल और सनी देओल, फोटो: Insta/imkarandeol

Dharmendra First Wife: पोते की शादी में पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ नजर आए धर्मेंद्र, दादा-दादी ने यूं दिए पोज
लिंडा है असली नाम, अंग्रेजों से ताल्लुक

मालूम हो कि सनी देओल की पत्नी पूजा देओल का असली नाम लिंडा है, और वह लंदन की रहने वाली हैं। सनी देओल के ससुर यानी पूजा के पिता कृष्ण देव महल भारतीय मूल के हैं। वहीं उनकी मां जून सारा महल, अंग्रेजों से ताल्लुक रखती हैं। सनी देओल से शादी के बाद पूजा ने अपना नाम बदल लिया था।

pooja deol at son wedding

करण की शादी में पूजा देओल और सनी देओल, फोटो: Insta/imkarandeol

Rajvir-Sunny Deol Dance: भाई करण देओल की शादी में पापा सनी देओल संग खूब नाचे राजवीर, मेहमानों ने बजाईं तालियां

Karan Deol Wedding: सनी देओल के बेटे की शादी में नहीं पहुंचीं Hema Malini, जानिए क्या है वजह

लाइमलाइट से दूर क्यों रहती हैं पूजा देओल?

पूजा देओल लोगों के सामने क्यों नहीं आती है? वह मीडिया और लाइमलाइट से दूर क्यों रहती हैं? इसकी वजह का खुलासा सनी देओल ने एक इंटरव्यू में किया था। सनी ने कहा था कि वह अपनी मर्जी से मीडिया के सामने नहीं आती हैं। उन्होंने पत्नी या फिर मां को कभी भी घर में रहने या बाहर निकलने के लिए फोर्स नहीं किया। एक्टर के मुताबिक, पत्नी पूजा अपने फैसले खुद लेती हैं, और उन पर कभी किसी तरह की बंदिश नहीं डाली गई। पब्लिक के बीच नहीं आने का उनका खुद का फैसला है।