बेटे की मौत के बदले में पुजारी की हत्या: पिता और दोस्त गिरफ्तार, पुजारी की डांट पर मासूम ने की थी आत्महत्या – Kushinagar News h3>
कुशीनगर में एक पिता के प्रतिशोध ने एक पुजारी की जान ले ली। पुलिस ने 40 घंटे की जांच के बाद इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बर्वापट्टी थाना क्षेत्र के अमवा खास गांव के राजकरन महतो और उनके बिहार के भीतहा निवासी दोस्त मन
.
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि मामला तीन साल पुराना है। राजकरन का 9 वर्षीय बेटा नंदलाल मंदिर के पुजारी बालक नाथ उर्फ फलहारी बाबा के पास रहता था। एक दिन किसी बात पर पुजारी ने बच्चे को डांट कर मंदिर से भगा दिया। जिससे दुखी होकर बच्चे ने नारायणी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। तब से राजकरन पुजारी को अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार मानता था।
मंदिर के पुजारी के हत्या में प्रयोग की गई चाकू बरामद।
आरोपियों की निशानदेही पर चाकू बरामद
रविवार की रात को राजकरन अपने दोस्त के साथ मंदिर पहुंचा। पुजारी पर चाकुओं से हमला कर दिया। पुजारी भागकर सड़क तक पहुंचा। जहां उन पर फिर से वार किया गया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।
मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन फलहारी बाबा का अंतिम संस्कार राम जानकी मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू भी मौजूद रहे। शुरुआत में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे। लेकिन अब हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार।
ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग करते हुए किया था प्रदर्शन
कुशीनगर के बर्वापट्टी थाना क्षेत्र में हुए मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या के मामले में ग्रामीणों की विरोध का सामना पुलिस को झेलना पड़ा। ग्रामीणों से एसपी द्वारा जांच और खुलासे के लिए मोहल्लत मांगने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
स्थानीय पुलिस पर हत्या के साक्ष्य को मिटाने के आरोपों पर पहले ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। जब एसपी संतोष मिश्रा मौके पर पहुंचे, तो लोगों ने थानाध्यक्ष समेत अन्य स्थानीय पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। जिस पर संतोष मिश्रा ने बात करते हुए ग्रामीणों से मोहल्लत मांगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले में गहनता से जांच करा सख्त व कठोर कार्रवाई की जाएगी।