बेटी Vamika Kohli की तस्वीरें वायरल होने पर नाराज हुईं Anushka Sharma, पोस्‍ट शेयर कर कही ये बात

73
बेटी Vamika Kohli की तस्वीरें वायरल होने पर नाराज हुईं Anushka Sharma, पोस्‍ट शेयर कर कही ये बात


बेटी Vamika Kohli की तस्वीरें वायरल होने पर नाराज हुईं Anushka Sharma, पोस्‍ट शेयर कर कही ये बात

ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) को हाल ही एक मैच के दौरान क्लिक कर लिया गया, जिसके बाद वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। वामिका कोहली का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था और तब से अनुष्का शर्मा-विराट कोहली (Anushka Sharma-Virat Kohli) ने बिटिया को कैमरों की नजरों से बचाकर रखा। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद वामिका कोहली की तस्वीरें सबके सामने आ गईं। यह पहली बार था, जब वामिका कोहली का चेहरा दिखा। बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli photos) की तस्वीरें इस तरह क्लिक किए जाने और वायरल होने से अनुष्का नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर रिऐक्ट किया है।

अनुष्का शर्मा ने कुछ देर पहले ही अपनी इंस्टाग्राम (Anushka Sharma Instagram) स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने रिक्वेस्ट की है कि उनकी बेटी वामिका कोहली की तस्वीरें न तो क्लिक की जाएं और न ही पब्लिश।

बेटी वामिका कोहली के साथ अनुष्का शर्मा


Vamika First Photo: अनुष्का की बेटी वामिका की फोटो हुई वायरल, ‘जबरा’ फैंस ने की पोस्ट डिलीट करने की डिमांड
अनुष्का ने पोस्ट में लिखी ये बातें

अनुष्का शर्मा ने लिखा है, ‘कल स्टेडियम में हमारी बेटी की तस्वीरें क्लिक कर ली गई थीं और उसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी गईं। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें अचानक ही कैप्चर कर लिया गया था। हमें मालूम नहीं था कि कैमरा हम लोगों पर है। इस मुद्दे पर हमारा रवैया और रिक्वेस्ट वही है, जो पहले थी। अगर वामिका की तस्वीरें न क्लिक जाएं और उन्हें बेवजह पब्लिश न किया जाए तो हम इसकी वास्तव में सराहना करेंगे। थैंक यू।’

Anushka Sharmas post

अनुष्का शर्मा का पोस्ट


फैंस ने भी की डिलीट करने की मांग

बता दें कि वामिका कोहली की तस्वीरें वायरल होने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के फैंस भी तस्वीरों को डिलीट करने की मांग करने लगे थे। अनुष्का शर्मा बेटी वामिका कोहली के साथ संडे को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रही वनडे सीरीज का मैच देखने के लिए केपटाउन स्टेडियम पहुंची थीं। स्टेडियम के स्टैंड में वामिका अपनी मां की गोद में अपने पापा विराट कोहली का मैच देखते नजर आ रही थीं। तस्वीर में वामिका खिल-खिलाकर हंस रही हैं।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इससे पहले भी बेटी वामिका कोहली की तस्वीरें शेयर करते रहे हैं लेकिन कभी चेहरा नहीं दिखाया है और इसके साथ ही कपल ने लोगों से प्रिवेसी रखने के रिक्वेस्ट भी की है।

Anushka Sharma Vamika Kohli photo

बेटी वामिका कोहली के साथ अनुष्का शर्मा



Source link