बेटी को गलत ढंग से पकड़ने पर ट्रोल हुई थीं देबिना बनर्जी, ऐक्ट्रेस के जवाब ने कर दी बोलती बंद

157
बेटी को गलत ढंग से पकड़ने पर ट्रोल हुई थीं देबिना बनर्जी, ऐक्ट्रेस के जवाब ने कर दी बोलती बंद


बेटी को गलत ढंग से पकड़ने पर ट्रोल हुई थीं देबिना बनर्जी, ऐक्ट्रेस के जवाब ने कर दी बोलती बंद

टीवी ऐक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने 3 अप्रैल 2022 को एक बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद वह डिस्चार्ज होकर गईं। गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी ने बेटी के लिए पूजा रखी। उसका नामकरण किया। उसका एक अलग से इंस्टाग्राम पेज बनाया, जहां उसकी फोटो-वीडियो वह पोस्ट करती रहती हैं। साथ ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी बेटी से जुड़ी हर अपडेट फैंस से शेयर करती रहती हैं। कभी वह बच्ची को कभी लोरी सुनाती हैं तो कभी उसको पैम्पर करती हुई नजर आती हैं। ऐसे में एक बार उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने बेटी लियाना को एक हाथ से पकड़ा हुआ था। इसके बाद कुछ यूजर्स ने उनको बहुत भला-बुरा कहा था। जिसका जवाब अब ऐक्ट्रेस ने दे दिया है।

दरअसल, वह अपनी बेटी को सुलाने के लिए लोरी गा रही थीं। लेकिन उसे दोनों हाथ के बजाए एक हाथ से साइड में पकड़ा था। जिस पर यूजर ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा था, ‘सेलेब्स रील्स बनाने में बहुत बिजी रहते हैं। जिस वजह से वह बच्चों को पकड़ने का बेसिक तरीका भी फॉलो नहीं कर पाते हैं।’ दूसरे ने लिखा था, ‘मैम मैं आपकी बहुत इच्छा करता हूं लेकिन आपने बच्चे को इतनी लापरवाही से क्यों पकड़ा है। मुझे पता है कि आप बहुत अच्छी मां हैं लेकिन इस तरह से पकड़ने के लिए आपका बेबी बहुत छोटा है। आप दोनों को खूब सारा प्यार।’

Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary Baby Name: देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने किया बेटी के नाम का खुलासा, जानिए क्या है मतलब?
VIDEO: फूल-सी बेटी को हाथ में उठाए Debina Bonnerjee ने सुनाया लल्ला-लल्ला लोरी, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ
देबिना बनर्जी ने दिया ट्रोल्स को जवाब
अब देबिना ने इन लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में सास, मां, पति और बेटी संग एक ग्रुप फोटो शेयर किया है और लिखा है, ‘कई सारे सवाल हैं आप लोगों के पास। मैंने बच्चों को ऐसे क्यों पकड़ा है, मैं क्यों अपनी सास को मम्मी नहीं बुलाती… और भी कोई सवाल? मैं केवल इतना कह सकती हूं कि मेरे आस-पास कुछ प्रोटेक्टिव हैंड्स हैं। और आप ये चीज देख भी सकते हैं। इन लोगों का कहना है कि सब ठीक है।’

debina

देबिना बनर्जी ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब

देबिना बनर्जी की न्यू बॉर्न बेबी को करवाना पड़ा हॉस्पिटलाइज, इनक्यूबेटर में थी नन्ही सी जान
देबिना बनर्जी के पास हैं उनका प्यारा परिवार
इन दो लाइन के जरिए देबिना बनर्जी ने काफी कुछ कह दिया। उनका कहना है कि वह बच्ची को संभालने वाली अकेली नहीं हैं। उनके चारों तरफ कोई-न-कोई हमेशा होता है, फिर चाहे वह उनकी मां हों, सास हों या फिर उनके पति और ऐक्टर गुरमीत चौधरी हों। हर कोई बच्ची का ख्याल रख रहा है। ऐसे में लोगों को इस बार में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।



Source link