बेटी अलाया के अफेयर पर बोलीं पूजा बेदी- मेरे समय में वर्जिन होना जरूरी था, अब नहीं

312
बेटी अलाया के अफेयर पर बोलीं पूजा बेदी- मेरे समय में वर्जिन होना जरूरी था, अब नहीं


बेटी अलाया के अफेयर पर बोलीं पूजा बेदी- मेरे समय में वर्जिन होना जरूरी था, अब नहीं

एक वक्‍त था जब पूजा बेदी (Pooja Bedi) बॉलिवुड की स्‍टार हुआ करती थीं। अब उनकी बेटी अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewalla) फिल्‍म इंडस्‍ट्री जॉइन कर चुकी हैं। तब से लेकर अब तक समय कितना बदल चुका है, हाल ही में पूजा ने इस पर खुलकर बात की।

डेटिंग की अफवाह पर पूजा ने क्‍या कहा?

पूजा ने अपनी बेटी अलाया और ऐश्‍वर्य ठाकरे की डेटिंग की अफवाहों पर कहा कि अब ऐक्‍टर के लिए जरूरी नहीं है कि उसे विशेष तरह से ‘प्रॉजेक्‍ट’ किया जाए।

तब गैर-शादीशुदा होना था जरूरी

पूजा ने ना ही अलाया से जुड़ी अफवाहों को ना ही कन्‍फर्म किया, ना ही उससे इनकार किया। उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘अलाया की पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा अटकलें लगाई जाएंगी। मेरे समय में चीजें अलग थीं। उस वक्‍त बॉयफ्रेंड-फ्री होना, वर्जिन होना और गैर-शादीशुदा होना जरूरी था। आज हर एक इंसान को अपनी पर्सनल लाइफ का हक है।’

सोशल मीडिया को कहा थैंक्‍स

पूजा ने आगे कहा, ‘करीना कपूर खान शादी के बाद बेहतर कर रही हैं। मैं कहूंगी कि इंडस्‍ट्री में बड़ा बदलाव आया है और ऐसा हुआ है क्‍योंकि दर्शकों की मानसिकता बदली है। इसके लिए सोशल मीडिया का धन्‍यवाद।’

दिवंगत शिव सेना सुप्रीमो के पोते हैं ऐश्‍वर्य

बता दें, लंबे वक्‍त से चर्चा है कि अलाया और दिवंगत शिव सेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्‍वर्य ठाकरे रिलेशनशिप में हैं। साल की शुरुआत में एक इंटरव्‍यू में अलाया ने कहा था, ‘वह मेरा अच्‍छा दोस्‍त है। मुझे मालूम है कि यह कहने से लोगों को विश्‍वास नहीं होगा मगर हम अच्‍छे फैमिली फ्रेंड्स हैं।’

तस्‍वीरों से लगाए जाते हैं कयास

अलाया के मुताबिक, ‘हमारी मॉम्‍स एक-दूसरे को जानती हैं, मेरे ग्रैंडडैड उसकी मां को जानते हैं तो हम लंबे समय से एक-दूसरे के करीब रहे हैं। बस अब ये है कि मीडिया में हमारी साथ में तस्‍वीरें आती हैं और कयास लगाए जाते हैं कि कुछ तो है।’

ऐश्‍वर्य संग अलाया ने कीं ऐक्‍टिंग और डांस क्‍लासेस

अलाया की मानें तो हमने लंबे समय तक ऐक्‍टिंग क्‍लासेस साथ में की हैं और डांस क्‍लास भी साथ में जाते थे। अगर पपराजियों ने हमें पहले क्‍लिक किया होता तो उनके पास और ज्‍यादा तस्‍वीरें होतीं। यही वजह है कि हम साथ में देखे जाते हैं। ऐश्‍वर्य काफी फनी है।



Source link