बेगूसराय में ABVP के कला कुंभ समारोह का समापन: कुलपति ने कहा- शैक्षणिक सुधार में विद्यार्थी परिषद का अमूल्य योगदान, जीडी कॉलेज में कार्यक्रम – Begusarai News

7
बेगूसराय में ABVP के कला कुंभ समारोह का समापन:  कुलपति ने कहा- शैक्षणिक सुधार में विद्यार्थी परिषद का अमूल्य योगदान, जीडी कॉलेज में कार्यक्रम – Begusarai News

बेगूसराय में ABVP के कला कुंभ समारोह का समापन: कुलपति ने कहा- शैक्षणिक सुधार में विद्यार्थी परिषद का अमूल्य योगदान, जीडी कॉलेज में कार्यक्रम – Begusarai News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP की ओर से आयोजित कला कुंभ का समापन समारोह आज जीडी कॉलेज के भौतिकी दीर्घा में आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी और विशिष्ट अतिथि बिहार माध्य

.

कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित और पुष्पांजलि के साथ किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपना को पूरा करना है तो हमें शैक्षणिक मजबूती पर ध्यान देना होगा। इसमें संगठन के कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मेरा व्यक्तिगत प्रयास है कि छात्र संगठन को हम आंदोलन करने के लिए मजबूर नहीं करें।

कुलपति सहित अन्य अतिथि।

विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं

हम आपके सभी शैक्षिक समस्याओं का समाधान खुद कर रहे हैं। सभी महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू करने का भी प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि आप सभी परिसर के शैक्षणिक मजबूती के लिए कार्य करते रहे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कला कुंभ का आयोजन प्रशंसा के योग्य है।

डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों में अनुशासन और एकता की झलक देखे हैं। हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की संकल्पना को साकार कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता इस शानदार कार्यक्रम के लिए धन्यवाद के पात्र हैं।

समारोह में उपस्थित छात्राएं।

कार्यकर्ताओं की गतिविधि शिक्षा क्षेत्र के हित में होती

जीडी कॉलेज के प्रिंसिपल राम अवधेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की गतिविधि शिक्षा क्षेत्र के हित में होती है। यह संगठन आंदोलन भी अनुशासित होकर करता है। हम जिन संकल्पनाओं के साथ अकादमिक गतिविधि चलाते हैं, विद्यार्थी परिषद के कार्य पद्धति में यह गतिविधि झलकती है।

बर्सर प्रो. कमलेश कुमार ने कहा कि परिषद की संस्कृत गतिविधि हमें शिक्षा के उस दौर की याद दिलाती है, जब वर्ग कक्ष में छात्र-छात्राओं की आवाज गूंजती थी। विद्यार्थी परिषद ने ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से महाविद्यालय की संकल्पना को शैक्षणिक रूप देने का प्रयास किया है।

प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष ऐसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं। जिला प्रमुख डॉ. राजाजीत, विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार, प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेत निशा, प्रियदर्शनी, नगर मंत्री अजीत कुमार, उपाध्यक्ष अजीत कुमार एवं जिला सहसंयोजक कमल कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News