बेगूसराय में सम्मानित किए गए विजेता खिलाड़ी: शहीद दिनेश सिंह स्मृति पखवाड़ा का समापन, शांति मार्च भी निकाला गया – Begusarai News h3>
दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के देखरेख में चल रहे शहीद दिनेश सिंह स्मृति पखवाड़ा का समापन दिनकर स्मृति सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हो गया। कार्यक्रम से पहले शहीद दिनेश सिंह की 21वीं पुण्यतिथि के मौके पर शांति मार्च का आयोजन किया गया।
.
शांति मार्च का नेतृत्व तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, राजेन्द्र राय नेताजी, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सहित गांव के सैकड़ों बुद्धिजीवी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्रकवि दिनकर और समाजसेवी दिनेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
शांति मार्च निकाला।
पाठकों से लाइब्रेरी से जुड़ने का आह्वान
कार्यक्रम की शुरुआत दिनकर प्लस-टू स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में छात्राओं ने स्वागत गीत और दिनकर की गीत प्रस्तुति से की। सहयोग में राजू कुमार और अमन कुमार थे। स्वागत भाषण दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने किया।
दिनकर पुस्तकालय के सचिव संजीव फिरोज ने सचिवीय वक्तव्य में पुस्तकालय को डिजिटलाइजेशन करने और पाठकों से लाइब्रेरी से जुड़ने का आह्वान किया। समारोह को संबोधित करते हुए तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि शहीद दिनेश आजीवन दिनकर पुस्तकालय और गांव के विकास में लगे रहे।
उनके सपनों को साकार करने की जरूरत है। आप देश के भविष्य हैं। दिनकर पुस्तकालय की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहूलियत मिलेगी।
दिनकर आवास पर बच्चे और अतिथि।
दिनेश प्रसाद सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
प्रत्यक्ष गवाह के पुष्कर प्रसाद सिंह ने कहा कि दिनेश ने अपने आप को दिनकर में विलीन कर दिया था। आज सिमरिया में अनेक प्रतिभावान लोग दिनकर के मशाल को थामे हुए हैं। पुस्तकालय की स्थापना में शहीद दिनेश प्रसाद सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह की अध्यक्षता और प्रवीण प्रियदर्शी के संचालन में आयोजित समारोह को राजेन्द्र राय नेताजी, रामनाथ सिंह और गोपाल कुमार आदि ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मणदेव कुमार ने किया।
समारोह के दूसरे सत्र में पुरस्कार वितरण
मौके पर शहीद दिनेश पर केंद्रित प्रणेता स्मारिका का विमोचन किया गया। समारोह के दूसरे सत्र में पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें शहीद दिनेश स्मृति खेल कूद प्रतियोगिता में सफल करीब 100 खिलाड़ियों के बीच प्रमाण पत्र, मेडल और पारितोषिक का वितरण किया गया।
कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता दिनकर स्पोर्टिंग क्लब सिमरिया को विश्वंभर सिंह और उपविजेता रचियाही को राजेन्द्र राय नेताजी ने ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया।
बालक वर्ग में विजेता भारती फ्रेंड्स क्लब अमरपुर को पुष्कर प्रसाद सिंह और उपविजेता दिनकर स्पोर्टिंग क्लब सिमरिया को वत्स सेवा समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार शंभु ने सम्मानित किया।
रचियाही टीम की अंकिता कुमारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले को सम्मानित किया गया। मौके पर बीएमपी के एएसआई अजीत कुमार, गीता राय, मुरारी मोहन, प्रदीप कुमार, जितेन्द्र झा, कृष्ण मुरारी, विश्वनाथ पोद्दार और श्यामनंदन निशाकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।