बेगूसराय में दो गैंग के बीच गोलीबारी, 1 घायल: जख्मी की 11 दिन पहले ही हुई थी शादी, आरोपी के जेल से निकलने के बाद वारदात – Begusarai News

6
बेगूसराय में दो गैंग के बीच गोलीबारी, 1 घायल:  जख्मी की 11 दिन पहले ही हुई थी शादी, आरोपी के जेल से निकलने के बाद वारदात – Begusarai News

बेगूसराय में दो गैंग के बीच गोलीबारी, 1 घायल: जख्मी की 11 दिन पहले ही हुई थी शादी, आरोपी के जेल से निकलने के बाद वारदात – Begusarai News

बेगूसराय में बुधवार की रात कुख्यात नागा और कुख्यात सौरभ-गौरव गैंग के बीच 50 राउंड से अधिक फायरिंग की खबर है। हालांकि पुलिस ने इसे गैंगवार नहीं, बल्कि एक तरफा हमला मान रही है। 4-5 गोली ही चलने की बात पुलिस ने कही है। गोलीबारी में एक बुलेट बदमाश गौरव क

.

बताया जा रहा कि 13 सितंबर 2022 को बाइक सवार बदमाशों ने एनएच पर बछवाड़ा से चकिया तक करीब 30 किलोमीटर तक लगातार फायरिंग की थी। इस मामले का आरोपी केशव उर्फ नागा कल जेल से जमानत पर निकला था।

उसके बीहट पहुंचने पर साथियों ने एक जुलूस निकाला था। जिसमें बड़ी संख्या में बाइक सवार युवक शामिल हुए, जुलूस के शक्ल में नागा अपने घर पर पहुंचा। इसी बीच सौरभ-गौरव गिरोह से भिड़ंत हो गई, उस समय मामला शांत हो गया। कुछ देर के बाद जुलूस में शामिल दो युवक जब अपने घर जा रहे थे तो सौरभ-गौरव ने दोनों को रोक लिया।

नागा ने फोन करके छोड़ देने को कहा तो सौरभ-गौरव ब्रदर्स ने कहा कि आकर ले जाओ। यह सुनते ही नागा अपने गिरोह के कुछ लोगों साथ सौरभ के घर पर पहुंच गया। इसी में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर सभी ने अपने-अपने घर के दरवाजे बंद कर लिया। इस दौरान एक से डेढ़ घंटे तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोली चलती रही। मामला बीहट गांव स्थित पीर स्थान के पास का है।

गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस।

पुलिस ने 4 बाइक जब्त की

स्थानीय लोग तो कहते हैं कि गोलीबारी में कार्बाइन जैसे आधुनिक हथियार का उपयोग किया गया है। फायरिंग में एक गोली मुकेश सिंह के बेटे गौरव के सीने में लग गई। गोली लगते ही सभी वहां से फरार हो गए। इसके बाद गौरव को बेगूसराय के निजी अस्पताल में लाया गया, लेकिन गोली छाती में फंसे रहने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है 2 फरवरी को ही गौरव की शादी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सौरभ-गौरव के घर के पास से 4 बाइक बरामद किया।

सूत्र बताते हैं कि केशव उर्फ नागा औऱ सौरभ जब बेगूसराय जेल में थे तो जेल में भी दोनों के बीच 2 बार झगड़ा हुआ था। जिसे जेल पुलिस ने शांत करा दिया था। इसके बाद कुछ दिन के अंतराल पर दोनों जब जेल से निकले तो फिर टकरार हो गई। दोनों गैंग का लंबा आपराधी का इतिहास है। दोनों बड़े पैमाने पर शराब के कारोबार में भी संलग्न हैं।

अपराधियों की पहचान की जा रही है

एसपी मनीष ने कहा कि रात में बीहट में एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना पर सदर-टू डीएसपी NEWS4SOCIALरंजन ने एफसीआई थाना के साथ घटनास्थल के पास पहुंचे। मामले की जांच-पड़ताल की। आसपास उपस्थित स्थानीय लोगों ने पूछताछ करने पर बताया मुकेश सिंह के बेटे गौरव कुमार (28) को गोली लगी है।

एसपी ने बताया कि कल शाम में गांव का ही चुनचुन कुमार उर्फ सत्यजीत कुछ सहयोगी के साथ पुरानी रंजीश को लेकर गौरव के घर पर पहुंचा। गाली-गलौज और मारपीट करते हुए गोली चला दी।

सदर-टू डीएसपी के नेतृत्व में एफसीआई थाना की पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन और घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर रही रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News