बृजभूषण बोले- संभल CO की बात सही पर भाषा गलत: गोंडा में कहा- औरंगजेब का महिमा मंडन करने वालों की सुरक्षा हटे – Gonda News h3>
गोंडा20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बृजभूषण बोले- मुस्लिम आक्रांताओं में औरंगजेब की छवि सबसे खराब।
भारतीय राजनीति में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने औरंगजेब विवाद पर बड़ा बयान दिया है। गोंडा में उन्होंने कहा कि मुंबई से आए एक बयान ने औरंगजेब को महिमामंडित करने की कोशिश की, जिससे पूरे देश में विवाद की स्थिति बन गई।
“देश की जनता औरंगजेब को खलनायक मानती है” बृजभूषण शरण सिंह ने स्पष्ट किया कि कुछ लोग औरंगजेब को अच्छा शासक मान सकते हैं, लेकिन देश की जनता उसे सबसे बड़ा खलनायक मानती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं में औरंगजेब की छवि सबसे अधिक नकारात्मक रही है।
अब पढ़िए पूर्व सांसद बृजभूषण के 4 बड़े बयान…
बृजभूषण ने कहा- संभल सीओ का बयान किसी जाति या धर्म के खिलाफ नहीं था।
संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर क्या बोले? संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण ने कहा कि उनके शब्द सही नहीं थे, लेकिन उनका बयान किसी जाति या धर्म के खिलाफ नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर किसी को अनुज चौधरी का बयान गलत लगता है, तो न्यायपालिका में जाएं।
“अगर अनुज चौधरी का बयान गलत है, तो अदालत से सजा दिलवाइए, हाई कोर्ट जाइए, सुप्रीम कोर्ट जाइए, लेकिन सिर्फ एकतरफा कार्रवाई से विवाद नहीं सुलझेंगे।” – बृजभूषण शरण सिंह
“सुरक्षा वापस लो, विवादित बयान बंद हो जाएंगे” पूर्व सांसद ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ सुरक्षा पाने के लिए विवादित बयान देते हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि ऐसे लोगों की सुरक्षा वापस ले लेनी चाहिए।
“सरकार को चाहिए कि जो नेता, धर्मगुरु या कोई भी व्यक्ति हद से ज्यादा भड़काऊ बयानबाजी करे, उसकी सुरक्षा तुरंत हटा दी जाए। इससे विवादित बयान खुद ही बंद हो जाएंगे।”
पूर्व सांसद ने कहा- देश की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता।
“होली और जुम्मे की नमाज साथ मिलकर मनाते हैं” सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए बृजभूषण ने कहा कि हमारे देश में हिंदू-मुस्लिम मिलकर त्योहार मनाते हैं। उन्होंने बताया कि कई मुस्लिम नागरिक भी उनसे मिलने आते हैं, जिससे साफ है कि देश की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता।
“99.9% लोग कुश्ती संघ के निलंबन वापस होने से खुश” बृजभूषण शरण सिंह ने भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि 99.9% लोग इस फैसले से खुश हैं, सिर्फ 1% लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
————————————————
ये खबर भी पढें…
यूपी के चार जिलों में 189 मस्जिदों को ढका गया:होली पर 16 जिलों में नमाज का वक्त बदला, ड्रोन से हो रही निगरानी
कल 14 मार्च को होली और रमजान के जुमे की नमाज साथ-साथ है। रंग में भंग न पड़ जाए, इसके लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। प्रदेश के 16 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है।
बरेली, संभल, शाहजहांपुर और अलीगढ़ में मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया है। इनमें बरेली में सबसे ज्यादा 109 मस्जिदों को ढका गया है। यहां राम बारात निकाली गई। रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों पर कड़ा पहरा है, करीब 5 हजार जवान तैनात हैं। पढ़ें पूरी खबर….
खबरें और भी हैं…
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
गोंडा20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बृजभूषण बोले- मुस्लिम आक्रांताओं में औरंगजेब की छवि सबसे खराब।
भारतीय राजनीति में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने औरंगजेब विवाद पर बड़ा बयान दिया है। गोंडा में उन्होंने कहा कि मुंबई से आए एक बयान ने औरंगजेब को महिमामंडित करने की कोशिश की, जिससे पूरे देश में विवाद की स्थिति बन गई।
“देश की जनता औरंगजेब को खलनायक मानती है” बृजभूषण शरण सिंह ने स्पष्ट किया कि कुछ लोग औरंगजेब को अच्छा शासक मान सकते हैं, लेकिन देश की जनता उसे सबसे बड़ा खलनायक मानती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं में औरंगजेब की छवि सबसे अधिक नकारात्मक रही है।
अब पढ़िए पूर्व सांसद बृजभूषण के 4 बड़े बयान…
बृजभूषण ने कहा- संभल सीओ का बयान किसी जाति या धर्म के खिलाफ नहीं था।
संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर क्या बोले? संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण ने कहा कि उनके शब्द सही नहीं थे, लेकिन उनका बयान किसी जाति या धर्म के खिलाफ नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर किसी को अनुज चौधरी का बयान गलत लगता है, तो न्यायपालिका में जाएं।
“अगर अनुज चौधरी का बयान गलत है, तो अदालत से सजा दिलवाइए, हाई कोर्ट जाइए, सुप्रीम कोर्ट जाइए, लेकिन सिर्फ एकतरफा कार्रवाई से विवाद नहीं सुलझेंगे।” – बृजभूषण शरण सिंह
“सुरक्षा वापस लो, विवादित बयान बंद हो जाएंगे” पूर्व सांसद ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ सुरक्षा पाने के लिए विवादित बयान देते हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि ऐसे लोगों की सुरक्षा वापस ले लेनी चाहिए।
“सरकार को चाहिए कि जो नेता, धर्मगुरु या कोई भी व्यक्ति हद से ज्यादा भड़काऊ बयानबाजी करे, उसकी सुरक्षा तुरंत हटा दी जाए। इससे विवादित बयान खुद ही बंद हो जाएंगे।”
पूर्व सांसद ने कहा- देश की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता।
“होली और जुम्मे की नमाज साथ मिलकर मनाते हैं” सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए बृजभूषण ने कहा कि हमारे देश में हिंदू-मुस्लिम मिलकर त्योहार मनाते हैं। उन्होंने बताया कि कई मुस्लिम नागरिक भी उनसे मिलने आते हैं, जिससे साफ है कि देश की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता।
“99.9% लोग कुश्ती संघ के निलंबन वापस होने से खुश” बृजभूषण शरण सिंह ने भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि 99.9% लोग इस फैसले से खुश हैं, सिर्फ 1% लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
————————————————
ये खबर भी पढें…
यूपी के चार जिलों में 189 मस्जिदों को ढका गया:होली पर 16 जिलों में नमाज का वक्त बदला, ड्रोन से हो रही निगरानी
कल 14 मार्च को होली और रमजान के जुमे की नमाज साथ-साथ है। रंग में भंग न पड़ जाए, इसके लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। प्रदेश के 16 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है।
बरेली, संभल, शाहजहांपुर और अलीगढ़ में मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया है। इनमें बरेली में सबसे ज्यादा 109 मस्जिदों को ढका गया है। यहां राम बारात निकाली गई। रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों पर कड़ा पहरा है, करीब 5 हजार जवान तैनात हैं। पढ़ें पूरी खबर….