बूड़िया के वकील बोले- उनमें संबंध बनाने की क्षमता नहीं: वो कैसे युवती का रेप कर सकते हैं; कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की – Jodhpur News

6
बूड़िया के वकील बोले- उनमें संबंध बनाने की क्षमता नहीं:  वो कैसे युवती का रेप कर सकते हैं; कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की – Jodhpur News

बूड़िया के वकील बोले- उनमें संबंध बनाने की क्षमता नहीं: वो कैसे युवती का रेप कर सकते हैं; कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की – Jodhpur News

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। रेप केस दर्ज होने के बाद बूड़िया ने हिसार के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।

.

आज सुनवाई के दौरान बूड़िया के वकील पवन रापड़िया ने कोर्ट के सामने दस्तावेज पेश करते हुए बूड़िया पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित और झूठा बताया था।

इस दौरान पवन रापड़िया ने तर्क दिया था की बूड़िया को पार्किंसन की बीमारी है। 14 साल से उनका इलाज चल रहा है। वह ठीक से खड़े नहीं हो सकते, हाथ-पैर कांपते हैं। साथ ही उनकी सेक्स पावर कमजोर है उनमें संबंध बनाने की क्षमता नहीं है। वो कैसे युवती का रेप कर सकते हैं।

हालांकि कोर्ट ने सभी तर्कों को सुनकर बूड़िया को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब बूड़िया हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बूड़िया इसी सप्ताह हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं।

वकील ने कोर्ट में रखी थीं ये 4 दलीलें…

1. कुलदीप बिश्नोई को हटाने की दुश्मनी निकाली जा रही कोर्ट में बूड़िया के वकील पवन रापड़िया ने बूड़िया की ओर से पक्ष रखा। वकील ने बताया कि रेप पीड़िता के आरोप झूठे हैं। बूड़िया समाज की इंटरनल पॉलिटिक्स के शिकार हैं। महासभा में प्रधान के पद पर रहते हुए बूड़िया ने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक के पद से हटा दिया था और बिश्नोई रत्न वापस ले लिया था। इसकी दुश्मनी निकाली जा रही है।

2. FIR में जिन जगहों का जिक्र, वहां बूड़िया ठहरे ही नहीं वकील ने बताया कि पीड़िता ने FIR में रेप की जिन जगहों का नाम लिया है, वहां के एंट्री रजिस्ट्रर चेक किए जा सकते हैं। देवेंद्र बूड़िया कभी रात को चंडीगढ़ में होटल हयात में ठहरे ही नहीं। वहीं, जयपुर में जिस फ्लैट का जिक्र है, वह समाज की धर्मशाला है, जहां हर व्यक्ति की कमरा लेते समय एंट्री होती है।

वकील ने कहा कि बूड़िया ने गरीब लड़की होने के नाते उसकी मदद की, लेकिन बूड़िया को राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है।

3. बूड़िया को पार्किंसन की बीमारी, वह संबंध नहीं बना सकते वकील का कहना है कि देवेंद्र बूड़िया को 2011 से पार्किंसन की बीमारी है। उनके हाथ-पांव कांपते हैं। यहां तक कि वह ठीक से खड़े नहीं हो सकते। 2011 में बूड़िया का मुंबई में इलाज चला। इसके बाद गुरुग्राम में उनका इलाज चल रहा है। उनकी सेक्स पावर कमजोर है। उनका आधा शरीर काम नहीं करता। कोर्ट चाहे तो उनका टेस्ट करवा सकता है।

4. लड़की पैसे मांगती थी, हर बार उसकी मदद की पवन रापड़िया ने बताया कि बूड़िया ने लड़की की मदद इसलिए की, क्योंकि आदमपुर में उनका बेटा शादीशुदा है और आदमपुर में ही लड़की के परिवार वालों ने उनसे मदद मांगी थी। लड़की की तब से वह मदद कर रहे हैं। जब भी लड़की ने मदद के लिए पैसे मांगे, उसे आर्थिक सहायता दी। कभी पढ़ाई के नाम पर तो कभी एडमिशन के नाम पर।

वकील का कहना है कि लड़की ही देवेंद्र बूड़िया को बार-बार फोन कर मदद मांगती थी। उसने मैसेज भी भेजे हैं, जिसमें कहा है कि अंकल प्लीज 10 हजार रुपए दे दो। लड़की ने राजनीतिक दबाव में आकर FIR दर्ज करवाई है।

हिसार पुलिस देवेंद्र बूड़िया की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही बता दें कि हिसार पुलिस राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले देवेंद्र बूड़िया की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। वह बूड़िया को पकड़ने के लिए जोधपुर गई थी, तब बूड़िया अंडर ग्राउंड हो गए थे। इसके बाद आज हिसार कोर्ट में बूड़िया ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी।

यह था पूरा मामला…

बूड़िया ने मदद का भरोसा दिलाया था युवती द्वारा मंडी आदमपुर थाने में दर्ज करवाई गई FIR के मुताबिक 2023 में उसके पिता ने ही खुद उसकी मुलाकात बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया से करवाई थी, चूंकी युवती को विदेश जाना था इसलिए बूड़िया ने भरोसा दिलाया कि वह उसकी मदद करेगा। कुछ दिन बाद उसे चंडीगढ़ में आइलेट्स (IELTS) का कोर्स करने के लिए बुलाया गया।

युवती ने चंडीगढ़ और जयपुर में रेप का आरोप लगाया युवती का आरोप है कि फरवरी 2024 में बूड़िया ने चंडीगढ़ के एक होटल में उसके साथ नशे में रेप किया और वीडियो बनाया। विरोध किया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

फिर जून 2024 में बूड़िया ने उसे जयपुर के पीजी में बुलाया। वहां अगस्त 2024 में वह अपने पीए के जरिए उसे सिविल लाइंस स्थित फ्लैट पर ले गया और उसके साथ दोबारा रेप किया। इस बार विरोध करने पर उसे ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता का दावा है बूड़िया उसे लगातार फोन करता रहता था।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से संबंध बताए युवती ने आरोप लगाया था कि बूड़िया ने कहा कि उसके बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से अच्छे संबंध हैं और वह उसे स्टार बना सकता है। सितंबर 2024 में उसने फिर जयपुर में उसके साथ रेप किया। नवंबर 2024 में युवती आदमपुर लौट आई, लेकिन बूड़िया उसे लगातार फोन कर परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

रेप केस में फंसे बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंडरग्राउंड:मोबाइल भी स्विच ऑफ; आदमपुर थाने में नहीं आए, हरियाणा पुलिस तलाश में जोधपुर पहुंची

हिसार की युवती के रेप केस में फंसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया अंडरग्राउंड हो गए हैं। उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं। 25 जनवरी को केस दर्ज होने के 4 दिन बाद 29 जनवरी से वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ें…

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News