बूंदी में पेयजल संकट से लोग परेशान: साढ़े 22 हजार उपभोक्ताओं को मिल रहा 22 एमएलडी पानी, आरयूआईडीपी की देरी से प्रोजेक्ट अटका – Bundi News

0
बूंदी में पेयजल संकट से लोग परेशान:  साढ़े 22 हजार उपभोक्ताओं को मिल रहा 22 एमएलडी पानी, आरयूआईडीपी की देरी से प्रोजेक्ट अटका – Bundi News

बूंदी में पेयजल संकट से लोग परेशान: साढ़े 22 हजार उपभोक्ताओं को मिल रहा 22 एमएलडी पानी, आरयूआईडीपी की देरी से प्रोजेक्ट अटका – Bundi News

पिछले एक सप्ताह से कई कॉलोनियों में पेयजल संकट गहरा गया है।

बूंदी शहर में पिछले एक सप्ताह से कई कॉलोनियों में पेयजल संकट गहरा गया है। शहर में पिछले साल की तुलना में एक हजार नए उपभोक्ता जुड़े हैं, जिससे कुल उपभोक्ता संख्या 22 हजार 500 तक पहुंच गई है।

.

वर्तमान में कोटा से मांगली पंप के जरिए 22 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो रही है। यह मात्रा शहर की बढ़ती आबादी के लिए पर्याप्त नहीं है। जलदाय विभाग ने कई महीने पहले 30 एमएलडी पानी की मांग की थी।

आरयूआईडीपी को कोटा इंटेक और जाखमुंड फिल्टर प्लांट पर नए पंप लगाने हैं। दोनों स्थानों पर 26-26 एमएलडी क्षमता के पंप लगे हैं। इन्हें 34-34 एमएलडी क्षमता के पंप से बदला जाना है। कार्य में देरी और नए एस्टीमेट बनने के कारण इस गर्मी में पंप लगने की संभावना नहीं है।

परकोटा क्षेत्र में 24.5 किमी पाइपलाइन से अब तक 17.5 किमी लाइन बिछाई जा चुकी है, लेकिन पाइपलाइन का मिलान नहीं होने से आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। आरयूआईडीपी की अधिशासी अभियंता सोनम शर्मा के अनुसार, जाखमुंड में प्लांट का काम चल रहा है। इसे पूरा होने में लगभग 6 महीने का समय लगेगा।

करोड़ों रुपए खर्च कर टंकियां और पाइपलाइन तैयार की गई हैं, लेकिन अभियंताओं की लापरवाही से शहर के कई हिस्सों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस कारण गर्मी में भी इन सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

नैनवां रोड पंप हाउस पर आरयूआइडीपी ने 1.20 करोड़ लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय और विकास नगर में 4 लाख लीटर की टंकी छह माह पहले बनवाई थी, लेकिन इन्हें चालू नहीं किया गया। जलदाय विभाग को हैंडओवर भी नहीं किया गया। इनसे अब तक किसी उपभोक्ता को पानी नहीं मिल रहा है।

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में अभियंताओं ने जिले में पेयजल संकट नहीं होने की बात कही, जबकि बूंदी शहर के कई इलाकों में लोग रोज पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। देवपुरा, महिन्द्रा कॉलोनी और रॉयल सिटी में लोग रोजाना पानी के लिए मशक्कत कर रहे हैं। बैठक में आरयूआइडीपी का कोई अभियंता शामिल नहीं हुआ।

जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता केसी गोयल ने बताया कि सभी उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है। आरयूआइडीपी के अधिशासी अभियंता सोनम शर्मा ने कहा कि परकोटा क्षेत्र में लाइन मिलाने का कार्य चल रहा है। पंप सेट की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। स्वीकृति मिलने पर कार्य किया जाएगा।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News