बुली किए जाने पर छलका कुब्रा सैत का दर्द- स्कूल में मुझे सब कोबरा कहते थे, बहुत ट्रॉमा झेलना पड़ा h3>
‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज में एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर सुर्खियां बटोरने वालीं कुब्रा सैत ने कुछ दिन पहले ही अपने यौन शोषण के बारे में खुलासा किया था। अब कुब्रा सैत ने अपने उस ट्रॉमा के बारे में बताया है जो उन्होंने बुली और बॉडी शेम किए जाने के कारण झेला। इस वजह से कुब्रा सैत स्ट्रेस में आ गई थीं और उन्हें अस्थमा भी हो गया था।
किताब में कुब्रा सैत ने किए कई खुलासे
Kubbra Sait को स्कूल में काफी बुली किया गया। उन्हें कई मौकों पर बॉडी शेम भी किया गया, जिसका जिक्र ऐक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट किताब में किया है। कुब्रा सैत ने बताया कि किस तरह स्कूल में बुली किए जाने का असर उन पर लंबे समय तक रहा और क्या-क्या झेलना पड़ा। इस किताब में कुब्रा सैत ने मां के साथ बिगड़े रिश्ते के बारे में भी बताया है। कुब्रा सैत की इस किताब का नाम Open Book KUBBRA SAIT है।
स्कूल में हुईं बुली, लोग बुलाते थे ‘कोबरा’ और ‘मेडुसा’
कुब्रा सैत ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में बचपन में स्कूल में बुली किए जाने के बारे में कहा, ‘मेरा नाम कुब्रा है, लेकिन लोग मुझे ‘कोबरा’ बुलाता थे। मेरे बाल कर्ली हैं तो मुझे ‘मेडुसा’ बुलाया जाता था। मैंने कभी किसी को इतनी इजाजत नहीं दी कि वह मुझे बॉडी शेम करे लेकिन स्कूल में मुझे मेरी आंखों के रंग के कारण बुली किया गया। अगर आज पहली डेट पर ही किसी ने मुझे मेरी आंखों के लिए कॉम्प्लिमेंट नहीं दिया तो मैं उसके साथ दूसरी डेट पर जाना पसंद भी नहीं करूंगी। लेकिन उन्हीं आंखों ने मुझे बदल दिया। मैं लंबे समय तक अपना नाम स्वीकार नहीं कर पाई।’
पढ़ें: ‘सेक्रेड गेम्स’ वाली Kubbra Sait के साथ 17 साल की उम्र में हुआ था यौन शोषण, बोलीं- अंकल ने मेरी जांघ को सहलाया, होठों को जबरन चूमा
कुब्रा सैत बोलीं- नाम का मतलब जान एनर्जी मिली
कुब्रा सैत ने आगे कहा, ‘मेरे पास चॉइस होती तो अपना नाम काफी पहले ही बदल दिया होता। लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरे नाम का मतलब क्या है तो मुझे हिम्मत मिली। लगा कि इसी नाम की वजह से मुझे इतनी एनर्जी मिल रही है। कुब्रा का मतलब होता है महान। जब आप छोटे होते हैं तो आपको महसूस नहीं होता कि आपको बुली किया जा रहा है। मजाक उड़ाया जा रहा है। बड़े होने पर आप इससे निकल आते हैं। मैं दबना नहीं चाहती थी।’
कुब्रा सैत को हो गया था अस्थमा, बदल दिया था स्कूल
कुब्रा सैत से जब पूछा गया कि क्या बुली किए जाने से उनकी हेल्थ प्रभावित हुई तो ऐक्ट्रेस कहा, ‘मैं चौथी क्लास में थी तो मां से कह दिया था कि मैं स्कूल नहीं जाना चाहती। उन्होंने मेरा स्कूल ही बदल दिया। नए स्कूल में भी मैं डरकर सीढ़ियों के पीछे छुप जाती थी। मुझे अस्थमा हो गया था। यह फेफड़ों से संबंधित था, लेकिन इसका एक कारण स्ट्रेस भी था। 10 साल की उम्र में मैं बहुत स्ट्रेस में थी। मेरे थेरपिस्ट ने सलाह दी थी कि मैं स्कूल के कंपाउंड तक भी न जाऊं।’
17 साल की उम्र में कुब्रा सैत का हुआ था यौन शोषण
वहीं कुब्रा सैत ने हाल ही ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वह 17 साल की थीं तो उनके एक अंकल ने उनका यौन शोषण किया था। कुब्रा के मुताबिक, उस आदमी ने उनके परिवार की परेशानियों का फायदा उठाते हुए उनका शोषण किया। उस आदमी ने एक बार कुब्रा सैत की ड्रेस में हाथ डाल दिया था और उनकी जांघ सहलाने लगा था।
इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखीं कुब्रा सैत
करियर की बात करें तो कुब्रा सैत ने 2011 में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेडी’ से डेब्यू किया था। बाद में वह ‘जोड़ी ब्रेकर्स’, ‘सुल्तान’, ‘गली बॉय’, ‘जवानी जानेमन’ और ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ में नजर आईं। ‘सेक्रेड गेम्स’ के अलावा कुब्रा सैत कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रही हैं। पिछले साल वह ‘फाउंडेशन’ में दिखी थीं।
Kubbra Sait को स्कूल में काफी बुली किया गया। उन्हें कई मौकों पर बॉडी शेम भी किया गया, जिसका जिक्र ऐक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट किताब में किया है। कुब्रा सैत ने बताया कि किस तरह स्कूल में बुली किए जाने का असर उन पर लंबे समय तक रहा और क्या-क्या झेलना पड़ा। इस किताब में कुब्रा सैत ने मां के साथ बिगड़े रिश्ते के बारे में भी बताया है। कुब्रा सैत की इस किताब का नाम Open Book KUBBRA SAIT है।
स्कूल में हुईं बुली, लोग बुलाते थे ‘कोबरा’ और ‘मेडुसा’
कुब्रा सैत ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में बचपन में स्कूल में बुली किए जाने के बारे में कहा, ‘मेरा नाम कुब्रा है, लेकिन लोग मुझे ‘कोबरा’ बुलाता थे। मेरे बाल कर्ली हैं तो मुझे ‘मेडुसा’ बुलाया जाता था। मैंने कभी किसी को इतनी इजाजत नहीं दी कि वह मुझे बॉडी शेम करे लेकिन स्कूल में मुझे मेरी आंखों के रंग के कारण बुली किया गया। अगर आज पहली डेट पर ही किसी ने मुझे मेरी आंखों के लिए कॉम्प्लिमेंट नहीं दिया तो मैं उसके साथ दूसरी डेट पर जाना पसंद भी नहीं करूंगी। लेकिन उन्हीं आंखों ने मुझे बदल दिया। मैं लंबे समय तक अपना नाम स्वीकार नहीं कर पाई।’
पढ़ें: ‘सेक्रेड गेम्स’ वाली Kubbra Sait के साथ 17 साल की उम्र में हुआ था यौन शोषण, बोलीं- अंकल ने मेरी जांघ को सहलाया, होठों को जबरन चूमा
कुब्रा सैत बोलीं- नाम का मतलब जान एनर्जी मिली
कुब्रा सैत ने आगे कहा, ‘मेरे पास चॉइस होती तो अपना नाम काफी पहले ही बदल दिया होता। लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरे नाम का मतलब क्या है तो मुझे हिम्मत मिली। लगा कि इसी नाम की वजह से मुझे इतनी एनर्जी मिल रही है। कुब्रा का मतलब होता है महान। जब आप छोटे होते हैं तो आपको महसूस नहीं होता कि आपको बुली किया जा रहा है। मजाक उड़ाया जा रहा है। बड़े होने पर आप इससे निकल आते हैं। मैं दबना नहीं चाहती थी।’
कुब्रा सैत को हो गया था अस्थमा, बदल दिया था स्कूल
कुब्रा सैत से जब पूछा गया कि क्या बुली किए जाने से उनकी हेल्थ प्रभावित हुई तो ऐक्ट्रेस कहा, ‘मैं चौथी क्लास में थी तो मां से कह दिया था कि मैं स्कूल नहीं जाना चाहती। उन्होंने मेरा स्कूल ही बदल दिया। नए स्कूल में भी मैं डरकर सीढ़ियों के पीछे छुप जाती थी। मुझे अस्थमा हो गया था। यह फेफड़ों से संबंधित था, लेकिन इसका एक कारण स्ट्रेस भी था। 10 साल की उम्र में मैं बहुत स्ट्रेस में थी। मेरे थेरपिस्ट ने सलाह दी थी कि मैं स्कूल के कंपाउंड तक भी न जाऊं।’
17 साल की उम्र में कुब्रा सैत का हुआ था यौन शोषण
वहीं कुब्रा सैत ने हाल ही ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वह 17 साल की थीं तो उनके एक अंकल ने उनका यौन शोषण किया था। कुब्रा के मुताबिक, उस आदमी ने उनके परिवार की परेशानियों का फायदा उठाते हुए उनका शोषण किया। उस आदमी ने एक बार कुब्रा सैत की ड्रेस में हाथ डाल दिया था और उनकी जांघ सहलाने लगा था।
इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखीं कुब्रा सैत
करियर की बात करें तो कुब्रा सैत ने 2011 में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेडी’ से डेब्यू किया था। बाद में वह ‘जोड़ी ब्रेकर्स’, ‘सुल्तान’, ‘गली बॉय’, ‘जवानी जानेमन’ और ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ में नजर आईं। ‘सेक्रेड गेम्स’ के अलावा कुब्रा सैत कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रही हैं। पिछले साल वह ‘फाउंडेशन’ में दिखी थीं।