बुलंदशहर की नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड: आईफा में लापता लेडीज की धूम, जीते 10 अवार्ड; रविकिशन ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग रोल का खिताब – Bulandshahr News

17
बुलंदशहर की नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड:  आईफा में लापता लेडीज की धूम, जीते 10 अवार्ड; रविकिशन ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग रोल का खिताब – Bulandshahr News

बुलंदशहर की नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड: आईफा में लापता लेडीज की धूम, जीते 10 अवार्ड; रविकिशन ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग रोल का खिताब – Bulandshahr News

प्रदुम्न कौशिक | बुलंदशहर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आइफा में धूम मचाने वाली लापता लेडीज की मुख्य अभिनेत्री नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। लापता लेडीज ने रविवार शाम जयपुर में हुए आइफा अवॉर्ड में कुल 10 अवॉर्ड जीते। बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड लापता लेडीज को मिला।

लापता लेडीज की मुख्य अभिनेत्री नितांशी गोयल मूल रूप से बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे की निवासी है। नितांशी के चाचा सुरेश ने बताया कि उनके लिए इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती। यह नितांशी की पहली डेब्यू फिल्म थी, जिसमें उसने लीड रोल किया था। यह फिल्म आईफा में अवॉर्ड जीती है। इस फिल्म ने नितांशी को फूल और सजनी नया नाम दिया। वह जहां पर भी जाती है, अब लोग उसे इन्हीं नामों से संबोधित करते हैं। यह फिल्म उसकी पहचान बन गई।

आइफा में धूम मचाने वाली लापता लेडीज की मुख्य अभिनेत्री नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

आमिर खान के निर्देशन में बनी है फिल्म आमिर खान की एक्स वाइफकिरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दो दुल्हनों की है। जो लंबा घूंघट किए रहती हैं और इसकी वजह से वे ट्रेन में बदल जाती हैं। अलग-अलग जगहों पर पहुंच जाती हैं। इस फिल्म में एक दुल्हन फूल का किरदार नितांशी गोयल ने निभाया है। जो काफी संघर्ष के बाद अपने पति से फिर से मिल पाती हैं।

कई सीरियल देख किया अभिनय इसके लिए नितांशी ने सुई धागा (अनुष्का शर्मा-वरुण धवन मूवी), बालिका वधू (सीरियल) और बहुत सारी भोजपुरी महिलाओं के वीडियोज देखे। ताकि जान सकें कि वहां की औरतें कैसी होती हैं। उनका व्यवहार और पहनावा कैसा होता है। यह 2001 की कहानी है और वह 2007 में पैदा हुई हैं। फिल्म के लिए बॉडी लैंग्वेज से लेकर घूंघट तक का अभ्यास किया। किरण और आमिर खान को उनका ऑडिशन इतना पसंद आया कि उन्होंने उनसे मुलाकात भी की थी।

आमिर खान से मुलाकात एक सपने के पूरे होने जैसा बुलंदशहर जिले के छोटे से शहर सिकंदराबाद नितांशी के लिए आमिर खान से मिलना और उनकी फिल्म में काम करना किसी सपने के पूरा होने जैसा था। नितांशी के चाचा ने कहा कि आमिर खान की फिल्म दंगल और थ्री इडियट देखने के बाद से ही उसका आमिर से मिलने का सपना था। इस फिल्म के लिए चयन होने के बाद उसकी मुलाकात हुई।

सिकंदराबाद से निकलकर नोएडा और फिर मुम्बई पहुंची नितांशी बुलंदशहर के सिकंदराबाद के निवासी नितिन गोयल और राशि के घर जन्मी नितांशी गोयल अब मुम्बई में ही रह रहीं हैं। नितांशी सोशल मीडिया का भी जाना-माना चेहरा हैं। वह एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर हैं। उनकी उम्र मात्र 17 साल है ।

इंस्टाग्राम पर फैन-फॉलोइंग 10 मिलियन से ज्यादा है। नितांशी बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी हैं। नितांशी ने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2016 में नौ साल की उम्र में धारावाहिक ‘मन में विश्वास है’ से की थी।

उन्होंने ‘नागार्जुन: एक योद्धा’, ‘कर्मफल दाता शनि’, ‘इश्कबाज’, ‘डायन’, ‘पेशवा बाजीराव’, ‘थपकी- प्यार की’ और कई अन्य टीवी शोज में काम किया है। टीवी शोज के अलावा, नितांशी को ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘इंदु सरकार’, ‘हुड़दंग’ आदि फिल्मों में भी काम कर चुकी है। वेब सीरीज ‘इनसाइड एज 2’ में भी काम किया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News