बुंदेलखंड की 14 धरोहर के लिए सरकार ने मांगा प्रस्ताव, टूरिस्ट के लिए 3 हेरिटेज होंगे विकसित | Three heritage sites will be developed in Jhansi | Patrika News h3>
झांसीPublished: Oct 24, 2023 05:12:40 pm
विकसित होंगी झांसी की तीन धरोहर, तैयारी में योगी सरकार। अडॉप्ट ए हेरिटेज’ के चौथे चरण में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार की पहल। प्रदेश भर से चयनित हेरिटेज के लिए प्रस्ताव आमंत्रित। बुन्देलखण्ड की 14 धरोहर के लिए सरकार ने मांगे प्रस्ताव।
ललितपुर के देवगढ़ की स्मारक।
योगी सरकार ने “अडॉप्ट ए हेरिटेज” योजना के तहत चौथे चरण में प्रदेश के जिन पुरातात्विक महत्व के स्थानों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं, उनमें से तीन झांसी में स्थित हैं। ‘धरोहर अपनाएं’ और अपनी धरोहर अपनी पहचान’ परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय, संस्कृति विभाग ने प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। पुरातात्विक धरोहरों के लिए चयनित होने वाले स्मारक मित्र पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन स्थानों पर सुविधाओं का विस्तार करेंगे।
झांसीPublished: Oct 24, 2023 05:12:40 pm
विकसित होंगी झांसी की तीन धरोहर, तैयारी में योगी सरकार। अडॉप्ट ए हेरिटेज’ के चौथे चरण में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार की पहल। प्रदेश भर से चयनित हेरिटेज के लिए प्रस्ताव आमंत्रित। बुन्देलखण्ड की 14 धरोहर के लिए सरकार ने मांगे प्रस्ताव।
ललितपुर के देवगढ़ की स्मारक।
योगी सरकार ने “अडॉप्ट ए हेरिटेज” योजना के तहत चौथे चरण में प्रदेश के जिन पुरातात्विक महत्व के स्थानों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं, उनमें से तीन झांसी में स्थित हैं। ‘धरोहर अपनाएं’ और अपनी धरोहर अपनी पहचान’ परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय, संस्कृति विभाग ने प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। पुरातात्विक धरोहरों के लिए चयनित होने वाले स्मारक मित्र पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन स्थानों पर सुविधाओं का विस्तार करेंगे।