बीवी और 4 बच्चों को छोड़ साली के लिए अड़ा जीजा, ससुर से कहा- करा दो शादी नहीं तो सबको ठोक देंगे

130
बीवी और 4 बच्चों को छोड़ साली के लिए अड़ा जीजा, ससुर से कहा- करा दो शादी नहीं तो सबको ठोक देंगे

बीवी और 4 बच्चों को छोड़ साली के लिए अड़ा जीजा, ससुर से कहा- करा दो शादी नहीं तो सबको ठोक देंगे

गया : बिहार के गया में एक दामाद की हरकतों से ससुराल वाले परेशान हैं। आए दिन वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। कह रहा है कि जितना जल्दी हो सके साली से शादी करा दो, नहीं तो पूरे परिवार को गोलियों से भून देंगे। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दामाद की तलाश तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मगध मेडिकल थाना के सोहन बीघा के रहने वाले रवि कुमार की शादी बांके बाजार थाना क्षेत्र के गांव में हुई है। शादी के बाद पति-पत्नी का दांपत्य संबंध ठीक-ठाक चल रहा था। 4 बच्चे भी हुए, इसी बीच अचानक दामाद का दिमाग घुमा और उसने अपनी पत्नी को छोड़ने और साली के साथ शादी करने की सोच ली।
Nawada News : मेसकौर में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, उधर पत्नी को नहीं हुआ बच्चा तो पति ने रचा ली दूसरी शादी, पढ़ें नवादा की बड़ी खबरें
पत्नी और 4 बच्चों को छोड़ दिया
दामाद रवि कुमार अपनी साली से शादी को लेकर अड़ा हुआ था। इसे लेकर उसने अपनी पत्नी और 4 बच्चों को छोड़ दिया। साली से शादी को लेकर तरह-तरह का दबाव बनाने लगा। इससे ससुराल के लोग अजीज आ गए। इतना ही नहीं साली पर शादी का दबाव बनाने के लिए उसने अश्लील फोटो फेसबुक पर डालने की धमकी देता रहा। इसके बाद भी ससुराल पक्ष नहीं माने तो उसने साली का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पत्नी से झगड़ा के बाद ससुराल में लगी भयंकर आग, ससुर बोले, दामाद ने लगाया
ससुराल वालों ने विरोध जताया तो कट्टा दिखाकर जान से मारने की दी धमकी
दामाद की हरकतों का ससुराल वालों ने पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया। पहले तो बेटी और दामाद के बीच सुलह कराने का प्रयास करते रहे, किंतु वह 4 बच्चों समेत पत्नी को रखने को तैयार ही नहीं हुआ। वह किसी भी सूरत में साली से ही शादी करने की जिद कर रहा था। इस बीच उसने अपनी मांग मनवाने के लिए देसी कट्टा निकालकर साली समेत सभी ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी दे डाली ।
Aurangabad News : डायन-बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के 6 लोगों पर जानलेवा हमला, पढ़ें औरंगाबाद की बड़ी खबरें
हरकत में आयी पुलिस
बांके बाजार का रहने वाला परिवार अपने दामाद की इस तरह की हरकतों से अजीज आ गया है। दामाद के खिलाफ कई थानों में लिखकर आवेदन दिया, लेकिन टालमटोल के कारण एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। इस बीच वरीय अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई। अधिकारियों के निर्देश के बाद मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को जांच की जिम्मेदारी देते हुए बांकेबाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, आरोपित मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के सोहन बीघा का ही रहने वाला है इस कारण मगध मेडिकल थाना के थानाध्यक्ष को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News