बीडीओ को एफआईआर का दिया आदेश

91
बीडीओ को एफआईआर का दिया आदेश

बीडीओ को एफआईआर का दिया आदेश

जाले। जाले में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। रेवढ़ा पंचायत में सड़क निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सरकारी राशि के गबन के मामले में कार्रवाई हुई है। डीएम राजीव रोशन ने जाले के बीडीओ दीनबंधु दिवाकर को रेवढ़ा पंचायत की पूर्व मुखिया शैल देवी व मुखिया के निजी अभिकर्ता रहे अफजल अहमद के साथ तत्कालीन सभी पंचायत सचिव और सभी कनीय अभियंताओं पर तीन दिनों के अंदर एफआईआर दर्ज करवाने का निर्देश दिया है। डीएम ने एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ गबन की गई सरकारी राशि की वसूली के लिए भी नीलामपत्रवाद दायर करने एवं सरकारी कर्मियों पर आरोप गठित करने का भी निर्देश दिया है। डीएम ने यह कार्रवाई लोकायुक्त कार्यालय, पटना से प्राप्त आदेश पर करने का निर्देश दिया है। दरअसल, ग्राम पंचायत की ओर से फर्जीवाड़ा कर सरकारी राशि के गबन के मामले को लेकर रेवढ़ा गांव के ही नुसरत करीम ने 2019 में लोकायुक्त कार्यालय, पटना में एक परिवाद दायर किया था। परिवाद की गहन छानबीन के बाद लोकायुक्त कार्यालय ने सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए जाले के बीडीओ से जांच रिपोर्ट तलब की थी। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त कार्यालय के आदेश पर बीडीओ ने प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी से पांच अप्रैल 2021 को आरोपित योजना संख्या- 04/2011-12 शहीद चौक से अफजाल अहमद के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, योजना संख्या- 01/2012-13 रेवढ़ा शहीद चौक से फिदा हुसैन के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य और योजना संख्या- 02/2025-16 अफजल अहमद के घर से फिदा हुसैन के घर तक पीसीसी ढ़लाई कार्य से संबंधित सभी दस्तखवेजों के साथ योजनाओं की स्थलीय जांच करवाई थी। जांच में पाया था कि योजना संख्या 02/2025-16 द्वारा चौथी बार पुन: इस सड़क निर्माण कार्य योजना को खोलकर अभिकर्ता अफजल अहमद को चेक संख्या 463186 दिनांक 27 दिसंबर 2015 को 1,25,340 रुपये का भुगतान कर दिया गया। जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि मुखिया शैल देवी, पंचायत सचिव नागेश्वर साफी और जेई रमण झा की मिलीभगत से अभिकर्ता को अवैध भुगतान किया गया। इसके अलावा योजना संख्या 05/2012-13 मुर्शीद आलम के घर से फिदा हुसैन के घर तक मिट्टी सह खरंजाकरण, योजना संख्या-02/2014-15 हैदर गनी के घर से आरिफ के खेत तक नाला निर्माण कार्य, योजना संख्या-03/2014-15 मतदान केंद्र संख्या 07 पर पहुंच पथ मरम्मत कार्य एवं आरईओ सड़क से कारी बाबा के स्थान तक मिट्टी एवं खरंजाकरण, योजना संख्या -04/2012-13 आरईओ सड़क से सुदिष्ट ठाकुर के घर तक मिट्टी सह खरंजाकरण कार्य और योजना संख्या- 05/ 2014-15 मुख्य सड़क से राम सुदिष्ट ठाकुर के घर तक पीसीसी ढलाई कार्य की भी जांच में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने भारी अनियमितता पायी थी। जांच में यह बात भी सामने आई थी कि सरकारी राशि का गबन कर अभिकर्ता द्वारा निजी मकान बनाया गया है। बीडीओ ने अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन छह अप्रैल 2021 को लोकायुक्त कार्यालय को सौंपा था।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News