बीडा में IIT और IIM बालों को मिलेगी नौकरी, फॉरेन सिटी की तरह डेवलप होगा शहर | IIT IIM graduates jobs Bida develop like foreign city | News 4 Social

17
बीडा में IIT और IIM बालों को मिलेगी नौकरी, फॉरेन सिटी की तरह डेवलप होगा शहर | IIT IIM graduates jobs Bida develop like foreign city | News 4 Social


बीडा में IIT और IIM बालों को मिलेगी नौकरी, फॉरेन सिटी की तरह डेवलप होगा शहर | IIT IIM graduates jobs Bida develop like foreign city | News 4 Social

झांसीPublished: Feb 14, 2024 09:36:16 am

बीडा ने नीति आयोग की तर्ज पर IIT और IIM स्नातकों को नियुक्त करने का फैसला किया है। यह प्रदेश का पहला प्राधिकरण होगा जो ऐसा करेगा। युवा पेशेवरों और सलाहकारों की टीम झांसी को विश्वस्तरीय शहर बनाने और बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

IIT and IIM students will get jobs in Jhansi

झांसी में IIT और IIM बालों को मिलेगी नौकरी – फोटो : सोशल मीडिया

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) में नीति आयोग की तर्ज पर आईआईटी और आईआईएम से पढ़ चुके युवा पेशेवरों और सलाहकारों की तैनाती की जाएगी। यह प्रदेश का पहला प्राधिकरण होगा जो ऐसा करेगा। इनमें अर्बन प्लानर से लेकर लीगल एक्सपर्ट तक शामिल होंगे, जो बीडा के गठन में मदद करेंगे। आवेदन प्रक्रिया एक-दो दिन में शुरू होगी।