बीजेपी से डरते हैं तेजस्वी; बी टीम बताया तो लालू के लाल पर बरसे पप्पू यादव, कहा- राहुल गांधी तो…

13
बीजेपी से डरते हैं तेजस्वी; बी टीम बताया तो लालू के लाल पर बरसे पप्पू यादव, कहा- राहुल गांधी तो…

बीजेपी से डरते हैं तेजस्वी; बी टीम बताया तो लालू के लाल पर बरसे पप्पू यादव, कहा- राहुल गांधी तो…

ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया लोकसभा सीट पर सियासी घमासान इस बार दिलचस्प है खासकर पप्पू यादव के मैदान में आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। अपनी-अपनी जीत के लिए नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच पप्पू यादव ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला किया है तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में भी बड़ी बात कही है। लोकसभा चुनाव 2024 में  पूर्णिया सीट पर एनडीए से जदयू के संतोष कुशवाहा तो महागठबंधन से राजद की बीमा भारती चुनाव मैदान में हैं। पप्पू यादव ने खुद को पूर्णिया का बेटा बता कर निर्दलीय ताल ठोक दिया है

एक न्यू चैनल से बातचीत में पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें पप्पू यादव को भाजपा बी टीम बताया गया था। राजद नेता के सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव भाजपा से डरते हैं। कई मामलों में अभियुक्त होने के कारण व सीबीआई, ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंटीयों की रडार पर हैं। उन्हें भाजपा से लड़ना चाहिए। लेकिन बीजेपी पर कुछ बोलने के बजाय हमसे लड़ाई करते हैं। उनकी पहचान आज भी लालू यादव के बेटे के रूप में है। वे हमेशा अपना फायदा देखते रहते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उन्होंने तारीफ की। कहा कि तेजस्वी जहां बीजेपी से डरते हैं वहीं राहुल गांधी निर्भीक होकर भाजपा से लड़ाई लड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें कोई डर नहीं है।

नीतीश का धुंआधार प्रचार, किशनगंज में सभा, पूर्णिया में रोड शो; कटिहार में अमित शाह के साथ रैली

पप्पू यादव ने यह भी कहा कि सिवान में शहाबुद्दीन के परिवार, नवादा में राजबल्लभ यादव के परिवार, तथा महाराजगंज में प्रभुनाथ सिंह के परिवार के साथ क्या हो रहा है, यह सब लोग देख रहे हैं। उन लोगों के साथ ठीक नहीं किया गया। उन्होंने दावा किया कि मैं पूर्णिया का बेटा हूं, यहां के लोगों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पूर्णिया में बंपर वोटिंग होगी। यहां कोई मोदी लहर नहीं है। लोग मन से मेरा समर्थन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें -पूर्णिया में पप्पू यादव की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला, टेंशन में आरजेडी-जेडीयू!  क्या कहती है जनता? 

जिन पांच सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं उनमें पूर्णिया भी शामिल है। जीत के लिए सभी दलों ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी है। पप्पू यादव भी समर्थकों के साथ जी जान से लगे हुए हैं। खास कर उनका बुलेट से प्रचार करना चर्चा में बना हुआ है।

क्या कहा था तेजस्वी ने?

बीते 19 अप्रैल को पूर्णिया में तेजस्वी ने आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती के लिए जनसभा की। लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव को बीजेपी का एजेंट बताते हुए तेजस्वी ने कहा था कि यह वही लोग हैं जिन्होंने पिछले चुनाव में कसम खाई थी कि तेजस्वी चुनाव जीता तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे।  ये लोग बीजेपी का बी टीम बनकर काम कर रहे हैं इनसे सावधान रहिएगा। तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि पिछले चुनाव में पप्पू मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनकर घूम रहे थे। बीजेपी के पैसे से हेलिकॉप्टर से दौरा कर रहे थे। ऐसे लोग यादव और मुस्लिमों के बीच जाकर कह रहे हैं कि मुझे जिताइए।  

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News