बीजेपी ने फिर से इमरजेंसी लागू की है, पूरे देश में कहीं भी कानून नहीं बचा है- AAP नेता संजय सिंह h3>
संदीप तिवारी, लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी, 1975 में आपातकाल लगाए जाने के 48 साल पूरे होने पर पूरे उत्तर प्रदेश में ‘काला दिवस’ मना रही है। भाजपा द्वारा मनाए जा रहे काला दिवस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने करारा हमला बोला है। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी इसे अपना दिवस के रूप में मना रही है। जिस तरह पहले 25 जून, 1975 को इमरजेंसी लगाया गया था, ठीक उसी तरह इनके द्वारा भी आपातकाल लागू किया गया है। पूरे देश में कहीं भी कानून नहीं बचा है।
‘नफरत की फैक्ट्री है बीजेपी’
संजय सिंह ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी नफरत की फैक्ट्री भारतीय जनता पार्टी है। हिंदू को मुसलमान, हिन्दू को सिख, हिंदू को ईसाई से लड़ाओ और जब धर्म की लड़ाई खत्म हो जाती है तो बीजेपी हिंदू को हिंदू से लड़ाने का काम करती है। जाट को गैर जाट से लड़ाओ, मराठी को गैर मराठी से लड़ाओ, दो आदिवासी को आपस में लड़ाने का काम करती है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी झगड़ा पार्टी है। भाजपाइयों को अपातकाल दिवस को अपना दिवस के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि ये उसी रास्ते पर चल रहे हैं। AAP सांसद ने कहा कि आज मणिपुर की क्या हालत है? हिंसा रुक नहीं रही है। राज्य की महिला मंत्री का घर जला दिया गया। केंद्रीय मंत्री का घर जला दिया गया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला।
2 जुलाई को AAP चलाएगी लालटेन अभियान
यूपी में बिजली समस्या का मुद्दा उठाते हुए संजय सिंह ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी 26 जून से 1 जुलाई तारीख तक बिजली खोजो अभियान चलाएगी। 2 जुलाई को पूरे प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर लालटेन अभियान चलाएगी, जिससे जनता को संदेश दिया जा सके। संजय सिंह के कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन की सरकार ने किस तरह से बिजली का बेड़ा गर्क किया है। 70 फीसदी बिजली की खपत रात में होती है। रात की खपत में 20 फीसदी बिजली महंगी हो जाएगी।
सदन में AAP इस बिल का करेगी विरोध
पीएम मोदी और सरकार इस नए नियम के तहत जनता को महंगी बिजली का झटका देने जा रही है। ये नया बिजली का कानून लागू होने से घरेलू लाखों उपभोक्ताओं को पेट पर लात मारने जैसा कानून सरकार ला रही है। ये तुगलकी फरमान है, सरकार का कि रात्रि में यदि बिजली इस्तेमाल होगी तो उसका अलग चार्ज होगा। इस काले कानून का आम आदमी पार्टी सदन में विरोध करेगी। इसे लागू होने नही देंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा मोदी और योगी सरकार के इस तरीके के फैसलों का विरोध जताते रहे है। सीएम योगी कहते हैं मीटिंग करके कि शहर में 24 घंटे बिजली रहेगी।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
‘नफरत की फैक्ट्री है बीजेपी’
संजय सिंह ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी नफरत की फैक्ट्री भारतीय जनता पार्टी है। हिंदू को मुसलमान, हिन्दू को सिख, हिंदू को ईसाई से लड़ाओ और जब धर्म की लड़ाई खत्म हो जाती है तो बीजेपी हिंदू को हिंदू से लड़ाने का काम करती है। जाट को गैर जाट से लड़ाओ, मराठी को गैर मराठी से लड़ाओ, दो आदिवासी को आपस में लड़ाने का काम करती है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी झगड़ा पार्टी है। भाजपाइयों को अपातकाल दिवस को अपना दिवस के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि ये उसी रास्ते पर चल रहे हैं। AAP सांसद ने कहा कि आज मणिपुर की क्या हालत है? हिंसा रुक नहीं रही है। राज्य की महिला मंत्री का घर जला दिया गया। केंद्रीय मंत्री का घर जला दिया गया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला।
2 जुलाई को AAP चलाएगी लालटेन अभियान
यूपी में बिजली समस्या का मुद्दा उठाते हुए संजय सिंह ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी 26 जून से 1 जुलाई तारीख तक बिजली खोजो अभियान चलाएगी। 2 जुलाई को पूरे प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर लालटेन अभियान चलाएगी, जिससे जनता को संदेश दिया जा सके। संजय सिंह के कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन की सरकार ने किस तरह से बिजली का बेड़ा गर्क किया है। 70 फीसदी बिजली की खपत रात में होती है। रात की खपत में 20 फीसदी बिजली महंगी हो जाएगी।
सदन में AAP इस बिल का करेगी विरोध
पीएम मोदी और सरकार इस नए नियम के तहत जनता को महंगी बिजली का झटका देने जा रही है। ये नया बिजली का कानून लागू होने से घरेलू लाखों उपभोक्ताओं को पेट पर लात मारने जैसा कानून सरकार ला रही है। ये तुगलकी फरमान है, सरकार का कि रात्रि में यदि बिजली इस्तेमाल होगी तो उसका अलग चार्ज होगा। इस काले कानून का आम आदमी पार्टी सदन में विरोध करेगी। इसे लागू होने नही देंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा मोदी और योगी सरकार के इस तरीके के फैसलों का विरोध जताते रहे है। सीएम योगी कहते हैं मीटिंग करके कि शहर में 24 घंटे बिजली रहेगी।
News