‘बीजेपी ने देश की संपदा को लूटा’…सीएम भजललाल पर भी बरसे, डोटासरा ने लगाए आरोपों की झड़ी | Govind Singh Dotasara made many serious allegations against BJP, also targeted CM Bhajanlal Sharma | News 4 Social

10
‘बीजेपी ने देश की संपदा को लूटा’…सीएम भजललाल पर भी बरसे, डोटासरा ने लगाए आरोपों की झड़ी | Govind Singh Dotasara made many serious allegations against BJP, also targeted CM Bhajanlal Sharma | News 4 Social

‘बीजेपी ने देश की संपदा को लूटा’…सीएम भजललाल पर भी बरसे, डोटासरा ने लगाए आरोपों की झड़ी | Govind Singh Dotasara made many serious allegations against BJP, also targeted CM Bhajanlal Sharma | News 4 Social

डोटासरा बोेले- बीजेपी ने अपनी पार्टी का खजाना भरा

डोटासरा ने इलेक्टोरल बॉन्ड को बीजेपी का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। उन्होंने कहा, ‘इलेक्टोरल बॉन्ड का जो डेटा सार्वजनिक हुआ है उससे स्पष्ट है कि केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी की काली कमाई के साधन बनकर रह गई हैं। बीजेपी ने वसूली और चंदा दो, धंधा लो स्कीम से देशभर में लूट मचाई और अपनी पार्टी का खजाना भरा है।’

भजनलाल सरकार के फैसले को बताया नाकाफी

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान की भजनलाल सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के फैसले को कांग्रेस ने नाकाफी बताते हुए कहा कि अभी भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम अन्य पड़ोसी राज्यों के मुकाबले अधिक हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कई सभाओं में गारंटी दी थी कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर किए जाएंगे। इससे अब साफ हो गया है कि राजस्थान में पीएम मोदी की गारंटी फेल हो गई है और यह गारंटी भी अन्य गारंटियों की तरह जुमला साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें

पेपर लीक, पानी, महंगाई और भी बहुत कुछ…भजनलाल सरकार ने 3 महीने में लिए ये 20 बड़े फैसले

राहुल गांधी ने लगाए बीेजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप

इससे पहले , महाराष्ट्र में प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो इलेक्टोरल बॉन्ड का कॉन्सेप्ट रखा है, वह दुनिया का सबसे बड़ा ‘वसूली का रैकेट’ है। ये दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का तरीका है। इसमें CBI, ED, IT से दबाव बनाकर वसूली की जाती है।

SC के आदेश के बाद जारी हुए चुनावी बॉन्ड के विवरण

गौरतलब है कि राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता की दिशा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने चुनावी बॉन्ड का विवरण सार्वजनिक कर दिया है। यह विवरण निर्धारित समय सीमा से एक दिन पहले गुरुवार को ही अपलोड कर दिया गया। इसमें देश के 25 राजनीतिक दलों को लगभग 12 हजार करोड़ रुपए मिले हैं। राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा करीब 6.60 हजार करोड़ रुपए बीजेपी को मिला है। जबकि दूसरे नंबर पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) है, जिसे 1.6 हजार करोड़ रुपए मिले। वहीं, कांग्रेस के खाते में 1.4 हजार रुपए गए है। टीएमसी, कांग्रेस से भी आगे रही।

यह भी पढ़ें

Rajasthan: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व सांसद ने दिया इस्तीफा, BJP में शामिल होने की अटकलें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News