बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या के पहुंचने के बाद आज फिर करौली कर्फ्यू में ढील, जानिए कैसे हैं ताजा हालात​​

149
बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या के पहुंचने के बाद आज फिर करौली कर्फ्यू में ढील, जानिए कैसे हैं ताजा हालात​​

बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या के पहुंचने के बाद आज फिर करौली कर्फ्यू में ढील, जानिए कैसे हैं ताजा हालात​​

करौली/जयपुर: राजस्थान के करौली में हुई सांप्रदायिक हिंसा (Karauli violence) के बाद धीरे-धीरे अब यहां जिले में जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। लोगों की दिनचर्या एक बार फिर पटरी पर आने लगी है, इधर जिला मजिस्ट्रेट ने कर्फ्यू (Curfew in Karauli) की सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है और 15 अप्रैल तक करौली में कर्फ्यू रहेगा। प्रशासन ने भी कर्फ्यू में आज पूरे 12 घंटे की ढील (Relaxation in Karauli curfew) दी है, ऐसे में सुबह 6 बजे से करौली में कर्फ्यू में ढील देना शुरू किया गया, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। हालांकि रात के समय करौली (Karauli live news update) में कर्फ्यू रहेगा।

करौली हिंसा पर हुआ एक्शन, बदला कलेक्टर
इधर करौली हिंसा को देखते हुए आज किए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले में करौली के कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत का तबादला कर दिया है। राजेंद्र सिंह शेखावत को जयपुर में आयुक्त विभागीय जांच के पद पर लगाया है। वही बांसवाड़ा के कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को करौली कलेक्टर लगाया गया है। इधर करौली में बाइक रैली पर पथराव और उपद्रव मांगने की बात करें , तो अब तक कुल 25 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं ।

karauli live news: करौली के लिए रवाना हुए तेजस्वी सूर्या को पुलिस प्रशासन ने रोका, बरपा जोरदार हंगामा

हिंसा मामले में अब तक 37 लोग नामजद, दर्ज हुई FIR
करौली थाना अधिकारी की ओर से दर्ज कराई गई FIR में 37 लोग नामजद है। वहीं दोनों ही पक्षों की ओर से अब तक 24 एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस को मौके पर मिले साक्ष्य वह वीडियो फुटेज के आधार पर 40 से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है।

बुधवार को भी करौली में हुआ था जमकर हंगामा
उल्लेखनीय है कि करौली हिंसा की घटना के बाद बुधवार को भी यहां जमकर हंगामा बरपा था। दरअसल बीते दिन 13 अप्रेल को भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया करौली जाने के लिए रवाना हुए थे, पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया था। बीजेपी नेताओं को इस दौरान करौली में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। लिहाजा इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता- नेताओं ने बॉर्डर पर ही सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

करौली बॉर्डर पर जबरदस्त हंगामा, दौसा-कराैली बॉर्डर पर पुलिस ने भाजयुमो और बीजेपी नेताओं को रोका, लाठीचार्ज



Source link