बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, नाराजगी के बीच मनाने गए थे कद्दावर नेता

7
बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, नाराजगी के बीच मनाने गए थे कद्दावर नेता

बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, नाराजगी के बीच मनाने गए थे कद्दावर नेता

शिवपुरी: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं के दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। शिवपुरी जिले से बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कई दिनों से अपनी उपेक्षा से जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र गोटू नाराज थे। शुक्रवार को उन्होंने एक पत्रकार वार्ता बुलाकर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। जितेंद्र जैन गोटू को मनाने के लिए बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभात झा भी शिवपुरी पहुंचे थे। प्रभात झा ने जितेंद्र जैन गोटू के घर में खाना भी खाया था और उन्हें मनाने की कोशिश की थी लेकिन वो नहीं माने।

भाजपा छोड़ने वाले जितेंद्र जैन गोटू कोलारस के पूर्व विधायक देवेंद्र जैन के भाई हैं। शिवपुरी में पत्ते वालों के नाम से मशहूर जैन परिवार पिछले कई सालों से भाजपा से जुड़ा रहा है। जितेंद्र जैन गोटू के भाई देवेंद्र जैन भाजपा से शिवपुरी और कोलारस से दो बार विधायक रह चुके हैं। फिलहाल देवेंद्र जैन ने भाजपा नहीं छोड़ी है।

मीडिया के सामने किया खुलासा
जितेंद्र जैन ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह आगे किस पार्टी में जाएंगे। उन्होंने सार्वजनिक मंच से कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग करने के बाद निर्णय लेंगे की वह किस पार्टी को ज्वाइन करेंगे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। हालांकि उन्होंने अभी इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

कोलारस से चाह रहे हैं टिकट
जितेंद्र जैन, कोलारस विधानसभा क्षेत्र से टिकट चाह रहे हैं, लेकिन यादव बाहुल्य इस सीट पर बैजनाथ यादव के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने से समीकरण बिगड़ गए हैं। जितेंद्र जैन ने कहा कि जो भी पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देगी, वह उस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेंगे। अगर पार्टी उन्हें कार्यकर्ता तक सीमित रखेगी तो वह कार्यकर्ता तक ही सीमित रहकर जनता की सेवा करेंगे।
इसे भी पढ़ें-
MP News: उधर ज्योतिरादित्य संसद में दहाड़ रहे थे इधर कमलनाथ ने दिया झटका, दिग्विजय के बेटे ने सिंधिया समर्थक नेता की कराई घर वापसी

भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
जितेंद्र जैन बीजेपी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मैं पिछले काफी समय से यह महसूस कर रहा हूं कि क्षेत्र की पीड़ित और शोषित है। जनता प्रशासन के पास जाती है तो उसकी कोई भी सुनवाई बगैर पैसे दिए नहीं होती है। उन्होंने कहा कि जब मैं जिला पंचायत अध्यक्ष था, उस समय में भ्रष्टाचार की लड़ाई अपनी ही संस्था के खिलाफ लड़ता रहा था।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News