बीजेपी को इतनी आपत्ति क्यों? जेट खरीद मामले में तेजस्वी यादव ने किया पलटवार

71
बीजेपी को इतनी आपत्ति क्यों? जेट खरीद मामले में तेजस्वी यादव ने किया पलटवार

बीजेपी को इतनी आपत्ति क्यों? जेट खरीद मामले में तेजस्वी यादव ने किया पलटवार


बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में नया हेलीकॉप्टर और जेट इंजन विमान खरीदे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद सियासत गर्म हो गई है। विपक्ष की ओर से पैसे की फिजूलखर्ची को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को इसमें आपत्ति क्यों है?

 

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव

हाइलाइट्स

  • तेजस्वी ने पूछा- जेट की खरीदारी होनी है तो इसमें बीजेपी को इतनी आपत्ति क्यों है?
  • विपक्ष को हंगामा करने से पहले कैबिनेट का नोट पढ़ लेना चाहिए: तेजस्वी
  • तेजस्वी यादव नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर शुक्रवार को करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोलकाता में प्रधानमंत्री के साथ नमामि गंगे की बैठक में शामिल होने के लिए पटना से रवाना हो गए हैं। शुक्रवार 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात होगी। यह बैठक उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होनी है, जिन राज्यों से गंगा बहती है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। पटना से रवाना होने से पहले हेलीकॉप्टर विवाद पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ऐसा राज्य है, जिसके पास खुद का हेलीकॉप्टर और जेट नहीं है। इसलिए राज्य सरकार अपना खर्चा बचाने के लिए हेलीकॉप्टर और जेट की खरीदारी कर रही है। इससे पहले राज्य सरकार जिस प्लेन पर चढ़ती थी, वो लीज़ पर था।

बीजेपी को इतनी आपत्ति क्यों: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने विपक्ष को हंगामा करने से पहले कैबिनेट का नोट पढ़ लेने की नसीहत दी। इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि मुझे इस पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर हेलीकॉप्टर खरीदा जा रहा है और जेट की खरीदारी होनी है तो इसमें बीजेपी को इतनी आपत्ति क्यों है? उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्य सरकार प्लेन भाड़े पर ले कर चढ़ती थी। डेप्युटी सीएम तेजस्वी ने बीजेपी और विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें कैबिनेट का नोट पढ़ लेना चाहिए।

राज्य सरकार की जरूरत को देखते हुए लिया फैसला: नीतीश

विपक्ष की ओर से विमान खरीद पर सवाल उठाए जाने के प्रश्न पर नीतीश कुमार ने कहा कि वे लोग तो पहले से ही खरीदने की बात कह रहे थे। हमलोग पहले से ही हेलीकॉप्टर रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि बाद में हम लोगों ने उसे ट्रेनिंग के लिए दे दिया, भाड़े पर भी हेलीकॉप्टर लाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य सरकार की जरूरत को देखते हुए यह फैसला लिया है। यह सबके हित में सोचकर लिया गया फैसला है।

गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग: सुशील मोदी

इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 250 करोड़ का 12-सीटर जेट प्लेन और 100 करोड़ का 10 सीटर हेलीकाप्टर खरीदने का सरकार का फैसला बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है। इसका जनता की सेवा से कोई लेना-देना नहीं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News