बीजेपी के लाउडस्पीकर बने राज ठाकरे, ईडी की रेड से बचने के लिए मचा रहे हैं शोर…संजय राउत का जवाबी हमला

231
बीजेपी के लाउडस्पीकर बने राज ठाकरे, ईडी की रेड से बचने के लिए मचा रहे हैं शोर…संजय राउत का जवाबी हमला

बीजेपी के लाउडस्पीकर बने राज ठाकरे, ईडी की रेड से बचने के लिए मचा रहे हैं शोर…संजय राउत का जवाबी हमला

मुंबई: राजनीति में कब कौन सा मुद्दा हावी हो जाये कहना मुश्किल होता है। फिलहाल महाराष्ट्र(Mahavikas) में विकास का मुद्दा छोड़कर राजनीतिक पार्टियां लाउडस्पीकर(भोंगा) पर सियासत में जुटी हैं। चारों तरफ लाउडस्पीकर का शोर है। मुंबई(Mumbai) की मस्जिदों में लगे अवैध लाउडस्पीकर को हटाने का मुद्दा बीजेपी ने उठाया था। हालांकि अब इस विषय को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS) ने हथिया लिया लिया है। मराठी मानुस की राजनीति करने वाले राज ठाकरे(Raj Thackeray) ने अब हिंदुत्व की राह पकड़ ली है। अब उनके बारे में यह चर्चा आम है कि अब उनकी पार्टी बीजेपी(BJP) की बी टीम बन चुकी है। राज ठाकरे इन दिनों महाविकास सरकार के संस्थापक शरद पवार(Sharad Pawar) पर निशाना साध रहे हैं। राज ठाकरे के आरोपों पर शिवसेना सांसद संजय राउत(Sanjay Raut) ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज बीजेपी के लाउडस्पीकर बन गए हैं, ईडी की रेड से बचने के लिए मचा रहे हैं शोर।

बीजेपी का भोंगा बने राज ठाकरे
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा, ‘ ये जो लाउडस्पीकर बज रहा है आजकल (राज ठाकरे) ये भाजपा का ही भोंपू (लाउडस्पीकर) है। यह बात सबको पता है। ईडी की कार्रवाई से अभय मिले इसलिए ये आजकल बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं। बीजेपी जब खुद सामना नहीं कर पाई तो राज ठाकरे के रूप में लाउडस्पीकर को आगे कर दिया। ईडी कार्रवाई से छूट मिलने के बाद राज ठाकरे के भोंगा शुरू हो गया।

सुप्रिया सुले का राज पर हमला
शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका भाषण सिर्फ मनोरंजन है। इस पर बहुत ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है। सुले यह भी कहा कि राज ठाकरे गलत जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अजित पवार के घर ईडी की रेड होती है मेरे घर नहीं यह बिलकुल गलत है। अजित दादा के घर कोई रेड हुई ही नहीं है।

Raj Thackeray: मुसलमानों के वोट…शिवाजी के भगवा झंडे का हरे झंडे से युद्ध, क्या राज ठाकरे ने चुन ली है बीजेपी की राह?
क्या बोले राज ठाकरे
शरद पवार पर हमला बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा क‍ि अगर शिवाजी का नाम लिया तो मुसलमानों के वोट नहीं मिलेगा ऐसा डर उनको लगता है। इसलिए शरद पवार शाहू, फुले और आंबेडकर का नाम लेते हैं। राज ठाकरे ने कहा क‍ि शिवाजी महाराज ने भगवा झंडा हाथ में लिया। पवार नास्तिक हैं.. वो धर्म मानते नहीं हैं, इसलिए वो जाति की राजनीति करते हैं। आपको( शरद पवार) शिवाजी के भगवा झंडे का हरे झंडे के खिलाफ आपको युद्ध नहीं दिखा।

Raj Thackeray vs Sharad Pawar: तारीख याद कर लो, 23 अप्रैल…करारा जवाब मिलेगा, राज ठाकरे की हुंकार पर NCP का पलटवार
मस्जिद पर लगे लाउड स्पीकर को हटाने का अल्‍टीमेटम
राज ठाकरे ने कहा क‍ि नमाज के लिए रास्ते और फुटपाथ क्यों चाहिए? घर पर पढ़िए। प्रार्थना आपकी है हमें क्यों सुना रहे हो। अगर इन्हें हमारी बात समझ नहीं आती तो आपकी मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। राज्य सरकार को हम कहते हैं कि हम इस मुद्दे से पीछे नहीं हटेंगे आपको जो करना है करो। उन्‍होंने कहा क‍ि ऐसा कौन सा धर्म है जो दूसरे धर्म को तकलीफ देता है। हम होम डिपार्टमेंट को कहना चाहते हैं हमें दंगे नहीं चाहिए। 3 तारीख तक सभी लाउडस्पीकर मस्जिद से हटने चाहिए हमारी तरफ से कोई तकलीफ़ नहीं होगी।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News