बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, प्रीति अनमोल टॉपर h3>
बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर सीईटी-बीएड-2024 का परिणाम देख सकते हैं। अब राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 120 में से 102 अंक के साथ प्रीति अनमोल टॉपर बनी।
काउंसिलिंग के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 11 जुलाई को शुरू होगी। दो लाख 8 हजार 818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से एक लाख 89हजार 568 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। एक लाख 80 हजार 50 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है जिसका प्रतिशत 94.98 है। इनमें 88,218 महिला और 91,832 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। कुलपति प्रो. चौधरी ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।
नोडल पदाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया पर अब ध्यान केंद्रित करना है। काउंसिलिंग के दौरान कॉलेज/संस्थान को भी चुनना होगा। काउंसिलिंग के लिए पंजीयन अनिवार्य है।
वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 386 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 284 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 257 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिसका प्रतिशत 90.49 हैं। सफल हुए अभ्यर्थियों में 70 महिला और 187 पुरुष शामिल हैं। शिक्षा शास्त्री में कुल पूर्णांक 120 में से 85 अंक के साथ रामानुज राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया में कोई भी परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आईडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं।
सूबे में 37 हजार से अधिक सीटें
राज्यभर में बीएड में 37 हजार से अधिक सीटें हैं। इन सीटों को मेधा के आधार पर भरा जाएगा। सरकारी कॉलेजों में सिर्फ 600 सीटें हैं। इसमें दो सौ सीटें पटना विश्वविद्यालय में हैं। गया, भागलपुर, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में सौ-सौ सीटें हैं। इसके अलावा शेष सीटों पर निजी कॉलेजों की तरह फीस देना होगा। सरकारी कॉलेजों में का कटऑफ 90 प्रतिशत के ऊपर जाता है।
सीईटी-बीएड-2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के टॉप 10 अभ्यर्थी
क्रम संख्या रौल नंबर नाम पूर्णांक प्राप्तांक
1. 1061800255 प्रीति अनमोल 120 102
2. 1020600274 कुणाल सिंह 120 100
3. 1105200102 बुल्लू कुमार 120 100
4. 1104800115 मंटू कुमार 120 98
5. 1106500785 विनोद कुमार 120 98
6. 1105801717 दिवेश कुमार 120 97
7. 1051400282 रूपा कुमारी 120 97
8. 1080900239 सोनू कुमार 120 97
9. 1080400093 राहुल कुमार 120 96
10. 1104501289 सूरज कुमार 120 96
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर सीईटी-बीएड-2024 का परिणाम देख सकते हैं। अब राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 120 में से 102 अंक के साथ प्रीति अनमोल टॉपर बनी।
काउंसिलिंग के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 11 जुलाई को शुरू होगी। दो लाख 8 हजार 818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से एक लाख 89हजार 568 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। एक लाख 80 हजार 50 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है जिसका प्रतिशत 94.98 है। इनमें 88,218 महिला और 91,832 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। कुलपति प्रो. चौधरी ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।
नोडल पदाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया पर अब ध्यान केंद्रित करना है। काउंसिलिंग के दौरान कॉलेज/संस्थान को भी चुनना होगा। काउंसिलिंग के लिए पंजीयन अनिवार्य है।
वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 386 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 284 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 257 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिसका प्रतिशत 90.49 हैं। सफल हुए अभ्यर्थियों में 70 महिला और 187 पुरुष शामिल हैं। शिक्षा शास्त्री में कुल पूर्णांक 120 में से 85 अंक के साथ रामानुज राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया में कोई भी परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आईडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं।
सूबे में 37 हजार से अधिक सीटें
राज्यभर में बीएड में 37 हजार से अधिक सीटें हैं। इन सीटों को मेधा के आधार पर भरा जाएगा। सरकारी कॉलेजों में सिर्फ 600 सीटें हैं। इसमें दो सौ सीटें पटना विश्वविद्यालय में हैं। गया, भागलपुर, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में सौ-सौ सीटें हैं। इसके अलावा शेष सीटों पर निजी कॉलेजों की तरह फीस देना होगा। सरकारी कॉलेजों में का कटऑफ 90 प्रतिशत के ऊपर जाता है।
सीईटी-बीएड-2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के टॉप 10 अभ्यर्थी
क्रम संख्या रौल नंबर नाम पूर्णांक प्राप्तांक
1. 1061800255 प्रीति अनमोल 120 102
2. 1020600274 कुणाल सिंह 120 100
3. 1105200102 बुल्लू कुमार 120 100
4. 1104800115 मंटू कुमार 120 98
5. 1106500785 विनोद कुमार 120 98
6. 1105801717 दिवेश कुमार 120 97
7. 1051400282 रूपा कुमारी 120 97
8. 1080900239 सोनू कुमार 120 97
9. 1080400093 राहुल कुमार 120 96
10. 1104501289 सूरज कुमार 120 96
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।