बीएचयू के हॉस्टल में बवाल, मुंह पर कपड़ा बांधे उपद्रवियों ने जमकर मचाया तांडव, केस दर्ज
उपद्रवी छात्रो ने मंगलवार की देर रात करीब 1:30 बजे बृजनाथ छात्रावास के परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। बृजनाथ छात्रावास के परिसर में खड़ी तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बाइक में तोड़फोड़ करने के बाद वहां एक खड़ी कार में भी छात्रों ने तोड़फोड़ की इतना ही नहीं हॉस्टल के मुख्य द्वार का शीशा भी उपद्रवी छात्रों ने तोड़ दिया। छात्रावास के गेट पर लगा सीसीटीवी भी उपद्रवी छात्रों के निशाने पर था। देर रात हुई इस घटना से छात्रावास में रह रहे छात्र सकते में आ गए जब तक कोई कुछ समझता तब तक उपद्रवी छात्र वापस निकल गए। जिसके बाद बृजनाथ छात्रावास के सभी छात्र इकट्ठा होकर बीएचयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
देर रात पहुंची आधे दर्जन थानों की फोर्स
इस पूरे हंगामे के दौरान छात्र अपने वार्डन और चीफ प्रॉक्टर को तलाशते रहे लेकिन मौके पर तत्काल कोई सक्षम अधिकारी नही पहुंचा। हंगामा बढ़ते देख पुलिस को तत्काल सूचना दी गई जिसके बाद करीब आधा दर्जन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के किसी सक्षम अधिकारी के नहीं होने की वजह से छात्र लगातार आक्रोशित हो रहे थे। उपद्रवी छात्र बिरला एके थे जिनके खिलाफ बृजनाथ छात्रावास के छात्र कार्रवाई करने के लिए बार-बार कह रहे थे।
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
सुबह 4:00 बजे छात्रों के आक्रोश को देखते हुए एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह खुद मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंच कर उन्होंने बृजनाथ छात्रावास के छात्रों की शिकायत को सुना और इसके बाद f.i.r. दर्ज किया गया। FIR के मुताबिक बिरला छात्रावास के छात्रों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसीपी भेलूपुर ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर तत्काल ही मौके पर पुलिस भेज दी गई थी दो छात्रावासों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर यह हमला किया गया था जिसके बाद छात्रों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है चिन्हित करके कड़ी कार्यवाही की जाएगी।