बिहार से पंजाब जा रहे ट्रकों को जीएसटी-टीम ने पकड़ा: बिना दस्तावेज के स्क्रैप लदे 6 ट्रकों से लाखों की कर चोरी करने का खुलासा – Kushinagar News

2
बिहार से पंजाब जा रहे ट्रकों को जीएसटी-टीम ने पकड़ा:  बिना दस्तावेज के स्क्रैप लदे 6 ट्रकों से लाखों की कर चोरी करने का खुलासा – Kushinagar News

बिहार से पंजाब जा रहे ट्रकों को जीएसटी-टीम ने पकड़ा: बिना दस्तावेज के स्क्रैप लदे 6 ट्रकों से लाखों की कर चोरी करने का खुलासा – Kushinagar News

अनूप कुमार यादव | कुशीनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार से पंजाब जा रहे ट्रकों को जीएसटी-टीम ने पकड़ा।

कुशीनगर में जीएसटी कमिश्नर के निर्देश पर बुधवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई की गई। कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर की संयुक्त जीएसटी टीम ने तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एनएच 28 हाइवे स्थित माधोपुर भारत पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर बिना दस्तावेज के स्क्रैप ले जा रहे 6 ट्रकों को पकड़ा।

जीएसटी टीम ने छापेमारी कर बिना दस्तावेज के स्क्रैप ले जा रहे ट्रक को पकड़ा।

6 ट्रकों के पास स्क्रैप से संबंधित नहीं मिले दस्तावेज

इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के बिहार बॉर्डर इलाके से रोजाना दर्जनों ट्रक बिना कर चुकाए पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान की ओर जा रहे थे। इस कर चोरी में कुछ स्थानीय विभागीय अधिकारी और माफिया शामिल थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर कमिश्नर ने जॉइंट कमिश्नर एसआईबी पीके सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

छापेमारी के दौरान पकड़े गए सभी 6 ट्रकों के पास स्क्रैप से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले, जिससे लाखों रुपये की कर चोरी का खुलासा हुआ। सूत्रों के अनुसार, विभागीय मिलीभगत वाले कुछ लोगों ने कर चोरी करने वालों को छापेमारी की सूचना पहुंचा दी, जिसके बाद बिहार से आ रहे अन्य ट्रक वापस लौट गए। जीएसटी टीम पकड़े गए ट्रकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है।

जीएसटी टीम ने बिना दस्तावेज के स्क्रैप ले जा रहे ट्रक को पकड़ा।

सचल टीम द्वितीय ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की

इस संयुक्त छापेमारी के इंचार्ज ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी पीके सोनी ने बताया कि इंटेलिजेंस द्वारा मिल रही बिहार बॉर्डर पर कर चोरी की सूचना पर यह कार्यवाही की गई है जिसमें जिला प्रशासन व एसएसपी कुशीनगर से मदद लेते हुए कुशीनगर देवरिया व गोरखपुर की सचल टीम द्वितीय ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए छह वाहनों को पकड़ा है।

जिनके पास स्क्रब ले जाने के जरूरी दस्तावेज नहीं थे इस मामले में वाहन चालक व परिचालक भी हिरासत में है पूछताछ की कार्यवाही चल रही है वहीं अन्य छानबीन से पता चलेगा कि लोगों के द्वारा कितना कर चोरी किया गया है इसके बाद जरूरत पड़ने पर कर चोरी से जुड़े अपराधियों की सूचना आईजी ATS, जिला प्रशासन, एआरटीओ से साझा कर कार्यवाही कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर कर चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज होगा।

जीएसटी टीम ने बिना दस्तावेज के स्क्रैप ले जा रहे ट्रकों को पकड़कर कार्रवाई की।

शासन के निर्देश पर कर चोरी रोकने के लिए एक विशेष संयुक्त अभियान 5 फरवरी से शुरू कर 31 मार्च तक चलेगी जरूरत के अनुसार अभियान की अवधि आगे भी बढ़ेगी। इसका मुख्य उद्देश्य है कर चोरी को रोकना और ऐसे अपराध करने वालोंं पर कार्रवाई करना। जिससे ईमानदार कारोबारियों का मनोबल बढ़े और सरकार के राजस्व कोष में वृद्धि हो जो जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News