बिहार : शारीरिक शिक्षा अनुदेशक के 5000 से अधिक पद रह जाएंगे खाली h3>
बिहार के सरकारी मध्य विद्यालयों में पहली बार हो रही शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर हो रही बहाली में करीब 5000 पद रिक्त रह जाने के आसार हैं। 8386 पदों पर यह नियुक्ति चल रही थी लेकिन बिहार बोर्ड द्वारा 2019 में ली गई पात्रता परीक्षा में महज 3523 ही पात्र घोषित हुए थे। इन पात्रों में भी सैकड़ों की नियुक्ति इसकी प्रक्रिया की जटिलता के कारण तथा नियोजन इकाइयों की काहिली से नहीं हो पाने की सूचना है। बड़ी संख्या में योग्य शिक्षकों के नियोजन से वंचित रह जाने की आशंका के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात रिक्त रह गए पदों का प्रकाशन जिलों की वेबसाइट (एनआईसी) पर प्रकाशित करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।
विदित हो कि राज्य के सरकारी 8386 मध्य विद्यालयों में एक-एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर चल रही नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 28 मई (शनिवार) को नियुक्ति पत्र मिल जायेंगे। नियोजन इकाई के सचिव को हस्ताक्षर से उन्हें हाथोंहाथ और निबंधित डाक से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, जिसमें पदस्थापना वाले मध्य विद्यालय का नाम उल्लेखित होगा। नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विस्तृत निर्देश भेजा है।
BPSC 67th Exam Date : जल्द घोषित होगी नई बीपीएससी 67वीं पीटी की नई तिथि
निदेशक ने सभी डीईओ को कहा है कि चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र निर्गत करने से पूर्व प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है। खासतौर से शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र का सत्यापन क्यूआर कोड से कर लिया जाए। इसके सत्यापन के बाद योग्य अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देने से पूर्व योग्यता परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र एवं नोटरी द्वारा निर्गत शपथ पत्र का मूल नियोजन इकाई द्वारा रखा जाएगा। शेष प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति नियोजन इकाई द्वारा रखा जाएगा।
संबंधित खबरें
शपथ पत्र में देने होंगे ये ब्यौरे
चयनित अभ्यर्थियों को शपथ पत्र देना होगा कि वे किसी अपराध के लिए दोषसिद्ध नहीं हैं। नियोजन की प्रक्रिया में संलग्न सभी प्रमाण पत्र सही हैं। मेरा प्रमाण पत्र गलत अथवा कूट-रचित पाए जाने पर मेरी सेवा स्वत: समाप्त कर दी जाएगी।
BPSC Headmaster Admit Card 2022 : जारी हुए बिहार हेडमास्टर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, इन्हें लाना होगा घोषणापत्र
30 दिनों में योगदान नहीं किया तो स्वत: समाप्त हो जाएगा दावा
चयनित अभ्यर्थी पूर्णत: औपबंधिक इस नियुक्ति को लेकर नियोजन इकाई द्वारा पत्र प्राप्त करने के 30 दिनों के भीतर विद्यालय में पदस्थापन करेंगे। अन्यथा संबंधित अभ्यर्थी का दावा स्वत: समाप्त हो जाएगा। विद्यालय में योगदान देने समय सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र की प्रति (सेल्फ एटेस्टेड) प्रधानाध्यापक को देंगे। स्वास्थ्य प्रमाण पत्र व दहेज नहीं लेने व देने संबंधी घोषणा पत्र भी देना होगा।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
बिहार के सरकारी मध्य विद्यालयों में पहली बार हो रही शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर हो रही बहाली में करीब 5000 पद रिक्त रह जाने के आसार हैं। 8386 पदों पर यह नियुक्ति चल रही थी लेकिन बिहार बोर्ड द्वारा 2019 में ली गई पात्रता परीक्षा में महज 3523 ही पात्र घोषित हुए थे। इन पात्रों में भी सैकड़ों की नियुक्ति इसकी प्रक्रिया की जटिलता के कारण तथा नियोजन इकाइयों की काहिली से नहीं हो पाने की सूचना है। बड़ी संख्या में योग्य शिक्षकों के नियोजन से वंचित रह जाने की आशंका के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात रिक्त रह गए पदों का प्रकाशन जिलों की वेबसाइट (एनआईसी) पर प्रकाशित करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।
विदित हो कि राज्य के सरकारी 8386 मध्य विद्यालयों में एक-एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर चल रही नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 28 मई (शनिवार) को नियुक्ति पत्र मिल जायेंगे। नियोजन इकाई के सचिव को हस्ताक्षर से उन्हें हाथोंहाथ और निबंधित डाक से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, जिसमें पदस्थापना वाले मध्य विद्यालय का नाम उल्लेखित होगा। नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विस्तृत निर्देश भेजा है।
BPSC 67th Exam Date : जल्द घोषित होगी नई बीपीएससी 67वीं पीटी की नई तिथि
निदेशक ने सभी डीईओ को कहा है कि चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र निर्गत करने से पूर्व प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है। खासतौर से शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र का सत्यापन क्यूआर कोड से कर लिया जाए। इसके सत्यापन के बाद योग्य अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देने से पूर्व योग्यता परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र एवं नोटरी द्वारा निर्गत शपथ पत्र का मूल नियोजन इकाई द्वारा रखा जाएगा। शेष प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति नियोजन इकाई द्वारा रखा जाएगा।
संबंधित खबरें
शपथ पत्र में देने होंगे ये ब्यौरे
चयनित अभ्यर्थियों को शपथ पत्र देना होगा कि वे किसी अपराध के लिए दोषसिद्ध नहीं हैं। नियोजन की प्रक्रिया में संलग्न सभी प्रमाण पत्र सही हैं। मेरा प्रमाण पत्र गलत अथवा कूट-रचित पाए जाने पर मेरी सेवा स्वत: समाप्त कर दी जाएगी।
BPSC Headmaster Admit Card 2022 : जारी हुए बिहार हेडमास्टर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, इन्हें लाना होगा घोषणापत्र
30 दिनों में योगदान नहीं किया तो स्वत: समाप्त हो जाएगा दावा
चयनित अभ्यर्थी पूर्णत: औपबंधिक इस नियुक्ति को लेकर नियोजन इकाई द्वारा पत्र प्राप्त करने के 30 दिनों के भीतर विद्यालय में पदस्थापन करेंगे। अन्यथा संबंधित अभ्यर्थी का दावा स्वत: समाप्त हो जाएगा। विद्यालय में योगदान देने समय सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र की प्रति (सेल्फ एटेस्टेड) प्रधानाध्यापक को देंगे। स्वास्थ्य प्रमाण पत्र व दहेज नहीं लेने व देने संबंधी घोषणा पत्र भी देना होगा।