बिहार विधानसभा : सठिया गए हैं नीतीश कुमार! सदन में सीएम और अध्यक्ष की हुई बहस तो आरजेडी को मिल गया मौका… जानिए और क्‍या कहा

132
बिहार विधानसभा : सठिया गए हैं नीतीश कुमार! सदन में सीएम और अध्यक्ष की हुई बहस तो आरजेडी को मिल गया मौका… जानिए और क्‍या कहा

बिहार विधानसभा : सठिया गए हैं नीतीश कुमार! सदन में सीएम और अध्यक्ष की हुई बहस तो आरजेडी को मिल गया मौका… जानिए और क्‍या कहा

बिहार विधानसभा में सत्र के दौरान नीतीश कुमार और विधानसभा अध्‍यक्ष के बीच जमकर बहस हो गई। जिस पर विपक्ष को अब हमलावर होने का मौका मिल गया है। वो इस मौके को हाथ से नहीं गवाना चाहती है। आरजेडी के नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने इस घटना को आसन का अपमान बताया है। उन्होंने कहा ‘यह महा जंगलराज है। जिसमें आसन का सम्मान नहीं, जनता का सम्मान क्‍या होगा? ‘

 

पटना : बिहार विधान सभा के बजट सत्र के दौरान आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्‍यक्ष पर ही भड़क गए। इस पर आरजेडी को चुटकी लेने का मौका मिल गया है। आरजेडी के नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्‍यमंत्री ‘नीतीश कुमार सठिया गए हैं’। उन्होंने नीतीश कुमार पर आसन को ही निर्देश देने का आरोप लगाया है। Bihar News : गुस्‍से में तमतमाए नीतीश कुमार ने अध्‍यक्ष से पूछा ‘आप ऐसे सदन चलाएंगे?’
आरजेडी बोली आसन का सम्‍मान नहीं तो जनता का कैसे?
भाई वीरेंद्र ने कहा कि ‘यह सदन की मर्यादा के खिलाफ है वह (नीतीश कुमार) आसन से मांग कर सकते हैं निर्देश नहीं दे सकते हैं।’ आरजेडी विधायक ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री ने सदन के भीतर आसन को आदेश देकर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में जंगल राज है।’ आरजेडी (Nitish Kumar) ने इस बहस पर राज्‍य सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए यह जंगलराज नहीं महा जंगलराज है। जब आसन का सम्मान नहीं कर सकते है, तो सरकार बताए वह किसका सम्मान करेगी?

मुख्‍यमंत्री विधानसभा अध्‍यक्ष के सिखा रहे काम
भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के काम को सर्कस बताया था आज ये सदन में देखने को मिला है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्‍वी यादव ने जो कहा, उसमें कोई गलती नहीं है। मुख्यमंत्री ने आज जिस तरह से सदन में अपना गुस्सा दिखाया है वह सर्कस ही साबित करता है। बिहार में सरकार के नाम पर सर्कस चल रहा है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि सदन का हर व्यक्ति संविधान के बारे में जानता है। मुख्यमंत्री कौन से संविधान की बात रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि ‘सदन में अपने मंत्री के बचाव में मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष के काम पर ही सवाल उठा रहे हैं। यह कौन से संविधान में लिखा है। मुख्यमंत्री को आसन को बताना चाहिए?
Bihar Vidhan Sabha : हुजूर… अफसर सीधे मुंंह बात नहीं करते, न देते हैं चिट्ठी का जवाब… माननीयों ने लगाई गुहार, बैकफुट पर सरकार
रिपोर्ट कोर्ट को जाता है, इसमें सदन को पूछने का अधिकार नहीं
बताते चलें कि आज विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और नीतीश कुमार के बीच सदन की कार्यवाही के दौरान ही जोरदार बहस हो गई। इस दौरान सीएम ने सदन अध्यक्ष को यहां तक कह दिया कि उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि कानूनी मामले में सरकार से जवाब मांगे। जिस पर विजय कुमार सिन्हा ने भी नीतीश कुमार को जमकर सुनाया। विजय सिन्‍हा ने कहा कि आपने हमें इस आसन पर बैठाया है लेकिन हम अपने इलाके के डीएसपी दरोगा की बात नहीं कह पाते हैं। हम कार्यपालिका हमने कहा 60 दिन के अंदर पूरी कार्यवाई करो लेकिन अपने इलाके की बात को लेकर ये सदन के इंटरफेयरेंस की बात नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा ‘कृपा करके इतना ज्‍यादा मत करिए लेकिन किसी चीज के मामले में रिपोर्ट हाउस का मामला नहीं है, रिपोर्ट कोर्ट को जाता है, इसमें सदन को हर चीज पूछने का अधिकार नहीं है।’

vidhan (1)

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar assembly: nitish kumar sathiya gaye hai! cm and speaker debated in the house, then rjd got a chance… know what else said
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News