बिहार: लॉकडाउन-3 में बढ़ी सख्ती, सड़कों पर उतरे डीएम-एसपी, बेवजह घूमने वालों को दी चेतावनी

56
बिहार: लॉकडाउन-3 में बढ़ी सख्ती, सड़कों पर उतरे डीएम-एसपी, बेवजह घूमने वालों को दी चेतावनी



<p style="text-align: justify;"><strong>बक्सर:</strong> बिहार में एक जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कोरोना के मामलों में भले ही कमी आई हो, लेकिन कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने फिर एक बार लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. लॉकडाउन-3 में प्रशासनिक सख्ती भी बढ़ गई है. लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस न केवल कार्रवाई कर रही है, बल्कि उनके साथ कड़ाई से निपट रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लॉकडाउन की घोषणा के बाद बक्सर एसपी नीरज सिंह और जिलाधिकारी अमन समीर सोमवार की देर शाम खुद मोर्चा संभालते हुए सड़कों पर उतरे. एसपी ने सिंडिकेट, गोलंबर सहित वीर कुंवर सिंह सेतु पहुंच कर खुद आते-जाते कई वाहनों को रोका और वाहन मालिकों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा. इस दौरान उत्तर प्रदेश से आने वाली बिना पास के गाड़ियों को वापस करा दिया गया. वहीं, कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">नियमों का अनुपालन सही तरीके से कराने के लिए तमाम अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिया गया. एसपी के नेतृत्व में चलाए गए रोको-टोको अभियान के दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल दिखा, जिस वजह से हर जगह हड़कंप का माहौल बना रहा. एसपी ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का सही तरीके से अनुपालन कराने को लेकर पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया गया है. उम्मीद है आम लोग भी हमारा सहयोग करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/sho-forgot-the-rules-of-corona-guidelines-opened-shop-in-lockdown-and-he-ate-sweets-in-ann-1918560">बिहारः खाकी वर्दी के रौब में नियम भूले दारोगा, लॉकडाउन में दुकान खुलवाकर खाई मिठाई</a></strong><br /><br /></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/firing-in-marriage-ceremony-in-munger-from-revolver-video-viral-on-social-media-ann-1918530">बिहारः वरमाला के दौरान मुंगेर में हर्ष फायरिंग, कट्टा निकालकर कई राउंड चलाई गोली; VIDEO VIRAL</a></strong></p>