<p style="text-align: justify;"><strong>आरा:</strong> बिहार में लागू लॉकडाउन के बीच आरा जिले में शराब पार्टी के साथ-साथ बार डांसरों के साथ डर्टी पार्टी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ऐसी पार्टियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ताजा मामला जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव स्थित मैक्स सुपर बैट्री कारखाने का है, जहां सोमवार की रात वाराणसी से दो नर्तकियों को बुलाया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कारखाने के अंदर चल रही थी पार्टी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस से बचने के लिए कारखाने को बाहर से बंद कर अंदर में शराब और बार डांसरों के साथ पार्टी की जा रही थी. इस बात की पुष्टि खुद भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कारखाने में डांसरों के साथ डर्टी पार्टी की जा रही है. सूचना के आधार पर कोईलवर और गीधा ओपी थाना इंचार्ज के नेतृत्व में टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई.</p>
<p style="text-align: justify;">छापेमारी के दौरान हत्यारोपी सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया गया है. जबकि वाराणसी से आई दो नर्तकियों को पुलिस ने सेफ रखा है. गिरफ्तार किए गए लोगों में कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी केदार गुप्ता, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, अमरेश कुमार उर्फ तुलसी कुमार, रवि रंजन कुमार, बब्लू चौधरी, ब्रजेश कुमार उर्फ गोविन्दा कुमार, टुनटुन चौधरी, प्रेम कुमार, अखिलेश कुमार उर्फ जेडा. उसी थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव निवासी विनोद कुमार यादव, कुल्हड़िया गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ अभय कुमार, कन्हैया कुमार और गीधा ओपी अंतर्गत सोनघट्टा गांव निवासी धनजी कुमार, चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी पंकज कुमार और तापाजलपुरा गांव निवासी मो.जुबैद शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शराब की बोतलें की जब्त</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मिली जानकारी अनुसार सकड्डी गांव निवासी प्रेम कुमार और अखिलेश कुमार उर्फ जेडा दोनों हत्या लूट सहित कई मामलों में आरोपी हैं और उनका अपराधिक इतिहास भी रहा है. गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से 4 बाइक,1 स्कॉर्पियो,1 म्यूजिक सिस्टम होम थियेटर,13 स्मार्ट और 3 छोटा कुल 26 मोबाईल फोन और शराब की बोतलें भी बरामद की हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">कार्रवाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे ने कहा कि जिले में कोई भी शख्स ऐसी हरकत करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस टीम लगातार ऐसी जगहों पर छापेमारी कर रही है, जहां लोग नर्तिकयों के साथ शराब पार्टी कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले भोजपुर एसपी राजेश कुमार दुबे ने आरा शहर के बीचों बीच छापेमारी कर शराब पार्टी कर रहे 17 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें आरा नगर निगम के 2 वार्ड पार्षद और 3 वार्ड पार्षद पति और एक पार्षद के भाई समेत 17 लोग शामिल थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-government-s-big-decision-panchayat-elections-will-not-be-held-at-present-advisory-committee-will-be-appointed-ann-1921464">बिहार सरकार का बड़ा फैसला, फिलहाल नहीं होगा पंचायत चुनाव, परामर्शी समिति की होगी नियुक्ति</a></strong><br /><br /></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/cm-nitish-kumar-sought-help-from-the-public-of-bihar-for-this-work-ann-1921449">नीतीश कुमार ने इस काम के लिए जनता से मांगी मदद, ट्वीट कर कहा- साथ मिलकर चलेंगे तो हो जाएगा</a></strong></p>