बिहार लघु उद्यमी योजना : 2 लाख पाने के लिए कैसे और कहां करें आवेदन, जानिए पूरी जानकारी

8
बिहार लघु उद्यमी योजना : 2 लाख पाने के लिए कैसे और कहां करें आवेदन, जानिए पूरी जानकारी

बिहार लघु उद्यमी योजना : 2 लाख पाने के लिए कैसे और कहां करें आवेदन, जानिए पूरी जानकारी

ऐप पर पढ़ें

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत नीतीश सरकार राज्य के 94 लाख परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो बिहार उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के परिवार की मासिक आय 6000 रुपये से कम होना आवश्यक है। इस योजना के लिए आवेदक को फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे। आइए जानते हैं कि बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कहां और कैसे करें।

बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी से शुरू हो गए। आवेदन के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाएं और होम पेज पर लघु उद्यमी योजना के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक https://laghuudyami.bihar.gov.in/manual पर भी लॉगिन कर सकते हैं। 

बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए योग्यता

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के बिहार का स्थायी होना जरूरी है। उसके परिवार की मासिक आय 6000 रुपये से कम हो और उम्र सीमा 18 से 50 साल तक रखी गई है। 

बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज-

आयु का सत्यापन संबंधित दस्तावेज (मैट्रिक सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड)

आधार कार्ड

आवासीय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)

बैंक स्टेटमेंट/रद्द चेक/पासबुक 

हस्ताक्षर का फोटो

दिव्यांगता प्रमाण पत्र (अगर जरूरी हो तो)

ऐसे करें आवेदन

बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन करने हेतु उद्योग विभाग की वेबसाइट पर जाएं। आवेदन के लिंक पर क्लिक करें। आधार में दी गई जानकारी को फॉर्म में भरें। फॉर्म भरने के बाद अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें। ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपने आधार नंबर और ओटीपी से दोबारा लॉगिन करें। फिर व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स समेत अन्य जानकारी भरें। वेब कैमरा से अपनी तस्वीर लें। आखिरी में मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करके, फॉर्म को सबमिट कर दें। आवेदन के बाद रसीद का प्रिंट आउट निकलवाकर अपने पास रख लें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News