बिहार में 22.14% वोट पाकर RJD सबसे आगे; जानिए बीजेपी, जेडीयू और लोजपा का वोट परसेंटेज

6
बिहार में 22.14% वोट पाकर RJD सबसे आगे; जानिए बीजेपी, जेडीयू और लोजपा का वोट परसेंटेज

बिहार में 22.14% वोट पाकर RJD सबसे आगे; जानिए बीजेपी, जेडीयू और लोजपा का वोट परसेंटेज

ऐप पर पढ़ें


लोकसभा चुनाव में महागबंधन के मुकाबले एनडीए को 9.05 फीसदी अधिक वोट मिले हैं। इस बार एनडीए के सभी दलों को मिलाकर 45.52 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि महागठबंधन को 36.47 प्रतिशत वोट मिले हैं। एनडीए के घटक दलों को देखें, तो भाजपा को 20.52 प्रतिशत, जदयू को 18.52 प्रतिशत, लोजपा (आर) को 6.43 प्रतिशत वोट मिले हैं। इसमें हम का वोट प्रतिशत अभी नहीं जोड़ा गया है।

वहीं, इंडिया गठबंधन के दलों में राजद को 22.14 प्रतिशत, कांग्रेस को 9.20 प्रतिशत, सीपीआई (माले) को 2.99, सीपीएम को 0.87 एवं सीपीआई को 1.31 प्रतिशत वोट मिले हैं। इसमें वीआईपी का वोट प्रतिशत शामिल नहीं है। इसके अलावा बासपा (बहुजन समाजवादी पार्टी) को 1.74 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 0.88 प्रतिशत तथा अन्य की 13.29 फीसदी वोटों की हिस्सेदारी है।

सभी दलों के मतों का यह प्रतिशत रात 10 बजे तक हुई गिनती के आधार पर है। मतों की गिनती समाप्त होने के बाद इन आंकड़ों के फेर-बदल संभव है। इस बार निर्दलीय समेत सभी अन्य दलों को 13.29 प्रतिशत वोट मिले हैं।

यह भी पढ़िए- दिल्ली में NDA की बैठक में शामिल होंगे नीतीश; कई मुद्दों पर होगा मंथन, फोन पर PM मोदी ने की बात

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को महागठबंधन से 22.49 फीसदी अधिक वोट मिले थे। जबकि इस बार इस अंतर में 13.49 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई और यह 9 फीसदी पर आ गया। पिछली बार सबसे ज्यादा वोट भाजपा को 24.05 प्रतिशत मिले थे। इसके बाद जदयू को 22.26 प्रतिशत, राजद को 15.68 प्रतिशत, कांग्रेस को 7.85 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे। इस बार एनडीए के वोटों का प्रतिशत कम हुआ है। जदयू को पिछली बार से 4.24 प्रतिशत कम वोट मिले हैं। पिछले चुनाव में जदयू को 22.26 प्रतिशत वोट मिले थे।

इस बार अकेले स्वतंत्र पार्टी के तौर पर राजद को 22.14 फीसदी वोट मिले हैं। यह अन्य सभी पार्टियों से अधिक है। पिछली बार के मुकाबले राजद के वोट प्रतिशत में इस बार बढ़ोतरी हुई है। पिछली बार राजद को 15.68 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं, लोजपा (आर) ने इस बार सभी 5 सीटें जीत ली है, लेकिन इसे पिछली बार से 1.52 प्रतिशत कम वोट मिले हैं। पिछली बार जब लोजपा में कोई विभाजन नहीं था, तो इसे 8.01 फीसदी वोट मिले थे। इस बार 6.49 प्रतिशत वोट मिले हैं। पिछले चुनाव में आरएसएसपी पार्टी भी महागठबंधन का हिस्सा थी और उसे 3.66 प्रतिशत वोट मिले थे

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News