बिहार में होली के मौके पर गुलजार हुआ बाजार, मोदी मुखौटे की सबसे ज्यादा मांग
होली पर बिहार के बाजार गुलजार हैं। इन दिनों रंग गुलाल के साथ-साथ तरह-तरह मुखौटे बाजार में मौजूद हैं, जिनकी लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। लेकिन इस बार भी मोदी के मुखौटों की मांग सबसे ज्यादा है। कहीं कहीं तो मोदी मुखौटे मिल ही नहीं रहे हैं। वहीं म्यूजिकल पिचकारी की डिमांड भी सबसे ज्यादा है।
मोदी मुखौटा और म्यूजिकल पिचकारी की सबसे ज्यादा डिमांड
होली में हर वर्ष बच्चों से लेकर युवा तक तरह-तरह के मुखौटे पहनकर होली खेलते हुए नजर आते है। वहीं, इस साल सबसे ज्यादा बिक्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे का देखने को मिल रही है। अब तो मोदी मुखौटा कई बाजारों से गायब हो गया है। होली के बाजार में पिचकारियों के मामले में इस साल सबसे अधिक म्यूजिकल गन पिचकारी लोगों की पसंद बनी हुई है। इस पिचकारी में रंग के साथ ही गाना भी बजेगा। बटन दबाने के साथ ही यह चेंज भी हो सकते हैं। बैटरी से बजने वाली यह पिचकारी लोगों को खूब भा रही है।
एक दिन में लगभग 50 म्यूजिकल गन पिचकारी बिक
पटना के कंकड़बाग के रितेश कुमार बताते हैं कि एक दिन में लगभग 50 म्यूजिकल गन पिचकारी बिक रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यह बिक्री जारी है। गुलाल उड़ाने वाले सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। वहीं छोटे बच्चों के लिए भी अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर्स आयरन मैन, स्पाइडर मैन, हल्क, बाघ, चिपांजी, गुरिल्ला की शक्ल के मुखौटे भी बाजार में मौजूद हैं। होली को लेकर कदमकुआं में दुकान लगाए संतोष ने बताया कि इस बार हर्बल गुलाल की डिमांड भी खूब है। इसको लगाने से चेहरे पर कोई साइड इफैक्ट नहीं होगा। वहीं इत्र गुलाल की भी अच्छी मांग है। फ्रूट गुलाल की रेट 200 रुपये के करीब हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप