बिहार में बीजेपी का CKSR गेम, लोकसभा चुनाव में नीतीश के खिलाफ सियासी चौकड़ी की तैयारी
Bihar Politics : नीतीश के महागठबंधन में जाने के बाद बीजेपी अकेली पड़ गई थी। उसके साथ सिर्फ लोक जनशक्ति पार्टी बची रह गई थी। लिहाजा लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने NDA में जान फूंकने के लिए एक चौकड़ी पर अपना ध्यान लगा दिया है पढ़िए कौन-कौन शामिल हैं इस सियासी चौकड़ी में…
चिराग-कुशवाहा-सहनी की तिकड़ी से होगा खेल!
नीतीश कुमार के पलटी मारने यानी एनडीए के साथ छोड़कर महागठबंधन में जाने के बाद भाजपा अकेले हो गई थी। दीगर बात है कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भाजपा के साथ खड़ी रही। लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान की भी भाजपा से नजदीकी जगजाहिर है। माना जाता है कि चिराग की पार्टी भी जल्द ही एनडीए में शामिल हो जाएगी। इधर, सूत्रों का कहना है कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी भाजपा की चौखट पर पहुंच चुकी है। वैसे, वीआईपी के पास फिलहाल न कोई विधायक है और न ही कोई सांसद है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की सुरक्षा बढ़ा दी है। वैसे, सहनी पर भाजपा ज्यादा विश्वास नहीं कर पा रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा सहनी के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारे जाने की घटना को भूल नहीं पाई है। उल्लेखनीय है कि भाजपा वीआईपी के तीन विधायकों को तोड़कर पार्टी में शामिल कर चुकी है। इसके बाद सहनी की भाजपा के प्रति नाराजगी भी उभरी है।
आरसीपी की भी बीजेपी से नजदीकी बढ़ी
इधर, जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह की भी भाजपा के साथ नजदीकी बढ़ी है। बहरहाल, देखे तो भाजपा अगले साल संभावित लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति के तहत बिसात बिछाने में जुट गई है। ऐसे, में देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा किस छोटे दलों पर ज्यादा विश्वास जताती है। वैसे माना यह भी जा रहा है कि लोजपा (रामविलास) को छोड़ दें तो किसी भी छोटे दलों के पास इतनी मजबूत पकड़ नहीं जो बिना किसी बड़े दल के सहयोग से लोकसभा की एक भी सीट निकाल सके। इस कारण भाजपा भी वेट एंड वाच की स्थिति में है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप