बिहार: घर में एक करोड़ कैश… पॉकेट में 16 मोबाइल, पुलिस के हत्थे चढ़े तो हुए कई खुलासे, दिल्ली वाले भी हैरान

137
बिहार: घर में एक करोड़ कैश… पॉकेट में 16 मोबाइल, पुलिस के हत्थे चढ़े तो हुए कई खुलासे, दिल्ली वाले भी हैरान

बिहार: घर में एक करोड़ कैश… पॉकेट में 16 मोबाइल, पुलिस के हत्थे चढ़े तो हुए कई खुलासे, दिल्ली वाले भी हैरान


Nawada Crime News: बिहार के नवादा में पुलिस ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास साइबर फ्रॉड से जुड़ा है। दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से दोनों को नवादा से गिरफ्तार किया है।

 

नवादा: बिहार के नवादा से पुलिस ने एक करोड़ से अधिक कैश के साथ दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ें दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास साइबर फ्रॉड से जुड़ा है। दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को नवादा से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ एक लाख रुपये नकद बरामद किया है। साथ ही इनके पास से 16 मोबाइल जब्त किया गया है।

दिल्ली में धोखाधड़ी का था मामला दर्ज

दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई माधव कुमार ने बताया है कि दिल्ली के रहने वाले जुगल किशोर जैन ने साइबर क्राइम ब्रांच में 1 दिसंबर 2022 को फ्रॉड होने का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने जानकारी दी थी कि 58 लाख रुपये का बिजनेस के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में यह जानकारी मिला की पूरा मामला नवादा से जुड़ा है। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर नवादा पुलिस कप्तान से बातचीत कर नवादा पहुंचे और नवादा पुलिस की मदद से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

साइबर फ्राड से जुड़ा है मामला

दोनों युवकों की पहचान कतरी सराय गांव के रहने वाले चंदन कुमार और गोपाल कुमार को तिलैया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार के बाद दोनों की तलाशी ली गई तो घर से एक करोड़ एक लाख रुपये और 16 मोबाइल को बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार युवक ने कई खुलासा भी किया है। बताया जाता है कि युवक के द्वारा पेट्रोल पंप, ईंट भट्टा, मोबाइल टावर आदि के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फ्रॉड करने का काम किया जाता था।

बरामद कागजात की हो रही जांच

रजौली थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया है कि सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी की गई। दोनों युवकों को एक साथ ही गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से कई कागजात भी बरामद किए गए हैं। बरामद कागजात की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस के द्वारा नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News