Zपटना: बिहार के लॉकडाउन को और 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. नीतीश सरकार का दावा है कि लॉकडाउन लगाने के बाद पॉजिटिव परिणाम सामने आ रहे हैं, मरीजों की संख्या में गिरावट आई है, इसलिए कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन सही विकल्प है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन को देखें तो वाकई नए मरीजों की संख्या में कमी आयी है. वहीं रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है.
Zआरजेडी ने ट्वीट कर साधा निशाना
हालांकि, विभाग के आंकड़ों पर विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. आरजेडी ने मरीजों की संख्या में आई कमी को आंकड़ों का खेल बताया है. पार्टी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ” बिहार सरकार दावा कर रही है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, जबकि वास्तविकता इसके ठीक उलट है. कोरोना गांवों तक पहुंच गया है. जब शहरों के अस्पताल इतने दयनीय हैं तो गांवों की हालत समझ सकते हैं. पर सरकार के लिए अब गांवों से आंकड़ों का खेल खेलना बहुत आसान है.”
बिहार सरकार दावा कर रही है कि कोरोना संक्रमणों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, जबकि वास्तविकता इसके ठीक उलट है!
कोरोना गाँवों तक पहुँच गया है! जब शहरों के अस्पताल इतने दयनीय हैं तो गाँवों की हालत समझ सकते हैं! पर सरकार के लिए अब गाँवों से आँकड़ों का खेल खेलना बहुत आसान है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 14, 2021
Zकोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक
बता दें कि बिहार में इन दिनों कोरोना संक्रमण के प्रसार के रफ्तार में थोड़ी कमी आई है. लॉकडाउन लगाने का असर मरीजों की संख्या पर दिख रहा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को सूबे में 7,752 नए पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें पटना में 1485 मरीज हैं. 7,752 नए संक्रमित मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 96,277 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को 14 हजार कम टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई.
Zपटना में मिले 1,485 नए संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना को यदि छोड़ दिया जाए तो अमूमन अब प्रत्येक जिले में नए संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, वैशाली के साथ ही गया में भी संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. गुरुवार को पटना से 1,485 संक्रमित मिले हैं. कैमूर में सबसे कम 23 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब आंकड़ों में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
Zयह भी पढ़ें –
बिहार: आरा में अपराधी बेलगाम, 12 घंटे के अंदर की दो लोगों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बिहारः PMCH में लाल खून के ‘काले धब्बे’, 15 यूनिट के लिए 60 हजार रुपये लिए; VIDEO VIRAL