बिहार के 15 जिलों से चलेंगी 60 होली स्पेशल ट्रेनें: रोजाना 2 लाख लोग करेंगे सफर, इन ट्रेनों में कर सकते हैं टिकट बुक – Bihar News

19
बिहार के 15 जिलों से चलेंगी 60 होली स्पेशल ट्रेनें:  रोजाना 2 लाख लोग करेंगे सफर, इन ट्रेनों में कर सकते हैं टिकट बुक – Bihar News

बिहार के 15 जिलों से चलेंगी 60 होली स्पेशल ट्रेनें: रोजाना 2 लाख लोग करेंगे सफर, इन ट्रेनों में कर सकते हैं टिकट बुक – Bihar News

13 मार्च तक बिहार लौटने वाली ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। ऐसी सूरत में होली पर घर आने वाले पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने बड़ी सहूलियत दी है। पटना,भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, सीतामढ़ी, जोगबनी, जयनगर, सहरसा, दरभंगा सहित बिहार के 15 जिलों से देश के अलग शहरों के लि

.

इसमें नई-दिल्ली-पटना वंदे भारत सहित 26 होली स्पेशल ट्रेनें पटना को मिलीं हैं। बिहार में 60 होली स्पेशल ट्रेन से करीब हर दिन 2 लाख से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे।

होली स्पेशल ट्रेनों में सीट उपलब्ध है। राजधानी,संपूर्ण क्रांति, विभूति, जनशताब्दी, विक्रम शिला सहित रेगुलर ट्रेनों में सीटें फुल हैं। नई दिल्ली-पटना,पटना-पुरी स्पेशल सहित पटना से देश के विभिन्न बड़े शहरों के लिए 30 होली स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया है। इसमें हर दिन 50 हजार से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे।

10 अप्रैल तक सीट फुल

वंदे भारत ट्रेन में आने-जाने दोनों समय आसानी से कंफर्म टिकट उपलब्ध है। तेजस राजधानी, अनन्या, विभूति, पूर्वा, विक्रम शिला, संपूर्ण क्रांति, संघमित्रा, सीमांचल, गरीब रथ, पूर्वा एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में सीटे फुल है। इसी तरह हावड़ा रूट पर जनशताब्दी एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस,दूरंतो एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में 10 अप्रैल तक सीट उपलब्ध नहीं है।

13 मार्च तक फ्लाइट महंगी

ट्रेन के अलावा पटना आने के लिए फ्लाइट भी उपलब्ध है। कोलकाता, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली और गोवा से पटना के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है। लेकिन, मिनिमम 25% से मैक्सिमम 60% तक फ्लाइट का किराया बढ़ा हुआ है। आने वाले दिनों में ये किराया और बढ़ने की संभावना है।

—————

ये खबर भी पढ़ें

होली पर ट्रेनें फुल, 60 फीसदी तक महंगी हुई फ्लाइट:बिहार आने के लिए सिर्फ फ्लाइट और बस ही सहारा, कुंभ बाद चलेगी होली स्पेशल ट्रेनें

13 मार्च तक बिहार लौटने वाली ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। ऐसी सूरत में होली पर घर आने वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होली में महज 16 दिन बचे हैं और अब तक इस बार रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान नहीं किया है। जबकि, बस और फ्लाइट के किराये में तीगुना बढ़ोतरी हुई है। इस बार होली 14 और 15 मार्च को होगी। दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और चेन्नई से पटना आने वाली सभी ट्रेनों में 13 मार्च तक लम्बी वेटिंग लिस्ट है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि अभी कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। कुंभ के समापन के बाद होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News