बिहार के सीतामढ़ी से सामने आई सेक्स रैकेट की डेंजर कहानी, पति-पत्नी चला रहे थे पूरी गैंग

67
बिहार के सीतामढ़ी से सामने आई सेक्स रैकेट की डेंजर कहानी, पति-पत्नी चला रहे थे पूरी गैंग

बिहार के सीतामढ़ी से सामने आई सेक्स रैकेट की डेंजर कहानी, पति-पत्नी चला रहे थे पूरी गैंग

सीतामढ़ी: जो तुम्हें पसंद हो उसी को चुन लो। कुछ इसी तरह की बातचीत होती थी, इस धंधे में। आपको हम पूरी कहानी बताएं, उसके पहले जान लीजिए कि पति-पत्नी ने क्यों अपने घर में ही पाप का काम शुरू कर दिया? इस सवाल का जवाब भी आगे मिलेगा। सबसे पहले पूरा माजरा समझ लीजिए। बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक ऐसे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ जो पति-पत्नी मिल कर चला रहे थे। जिले की बात करें तो तो करीब हर महीने इस तरह के अवैध धंधे का एक केस सामने आ रहा है। हालांकि ये मामला पिछले मामलों से अलग है। इसमें पति- पत्नी के ही अपने घर में सेक्स रैकेट चलाने की बात सामने आई है। गुप्त सूचना पर पुपरी पुलिस ने सोमवार को एक मकान पर छापेमारी आधा दर्जन युवकों और युवतियों को पकड़ने के साथ ही इस अवैध धंधे के आरोप में मकान मालिक पति-पत्नी को भी हिरासत में ले लिया। चर्चा है कि इस धंधे में सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जाता था। सूत्रों के मुताबिक लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को चुनने के लिए भेजी जाती थीं।

पुपरी में सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा

बताया गया है कि पुपरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर के सिंगियाही रोड में सुनील कुमार झा एवं उनकी पत्नी अपने घर में सेक्स रैकेट का संचालन करते है। सूचना पर डीएसपी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के वार्ड संख्या 18 में सुनील कुमार झा के मकान में छापेमारी की, जहां आधा दर्जन युवक तथा युवतियों को पकड़ा गया। वहीं, मकान मालिक पति-पत्नी को भी हिरासत में ले लिया गया। बताया गया है कि मालिक सुनील कुमार झा महीनों से सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे थे। चर्चा है कि झा के घर पर बराबर युवकों का आना-जाना लगा रहता था। हर युवक दो घंटे मकान के अंदर रहते थे और झा को एक मोटी रकम देकर चले जाते थे।

Bihar Sex Racket: असम से बिहार तक सेक्स रैकेट का नेटवर्क, अररिया के होटल में पुलिस पहुंची तो हैरान रह गई

गुप्त सूचना सटीक निकली : पुलिस

गुप्त सूचना पुलिस ने झा के मकान पर छापेमारी की, तो वहां से आधा दर्जन युवक/युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस में मामले को गंभीरता से ली है और इसकी बारीकी से जांच कर रही है। डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर के वार्ड संख्या 18 में सुनील कुमार झा के मकान पर छापेमारी की गई, जहां से कुछ युवती, युवक तथा मकान मालिक पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छापेमारी में प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष दीक्षा, दरोगा राम विनय पासवान समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Gwalior News: ग्वालियर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा

पूर्व में यहां हुआ था सेक्स रैकेट का खुलासा

ध्यान रहे कि हाल में शहर से सटे रेड लाइट एरिया से पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बरामद की थी। वहीं, देह व्यापार के इस धंधे में लिप्त लोग फरार होने में सफल रहे थे। बरामद लड़की असम की थी। पुलिस ने धंधेबाज मंजूर खलीफा, उसकी पत्नी रानी खातून और मंजूर का भाई रमजान खलीफा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी। गत माह पुलिस ने उक्त एरिया से 8 नाबालिग को बरामद की थी। साथ ही 8 महिला दलाल एवं दो ग्राहक भी पकड़े गये थे। इससे पूर्व मेहसौल ओपी क्षेत्र के वार्ड 37 के सुंदर नगर, बसवरिया में एक मकान में संचालित सेक्स रैकेट के अड्डे से पुलिस कर्मियों ने एक नाबालिग को मुक्त कराने के साथ ही दो महिलाओं एवं मकान मालिक को पकड़ा था। जनवरी -23 में पुलिस ने शहर के मेला रोड स्थित एक मकान से दो युवतियों को पकड़ा गया था। इस गंदे धंधे में संलिप्त संचालक के आलावा तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News