बिहार के इस जिले में भीषण डकैती: डेढ़ घंटे तक अपराधियों का तांडव, 50 लाख के जेवर और कैश ले गए; जानें

1
बिहार के इस जिले में भीषण डकैती: डेढ़ घंटे तक अपराधियों का तांडव, 50 लाख के जेवर और कैश ले गए; जानें

बिहार के इस जिले में भीषण डकैती: डेढ़ घंटे तक अपराधियों का तांडव, 50 लाख के जेवर और कैश ले गए; जानें

सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही के वार्ड-15 स्थित पिपराही में रविवार रात सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. तेजनारायण चौधरी के घर हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया। जहां रविवार की देर रात अपराधी करीब डेढ़ घंटे तक उत्पात मचाते रहे। इस दौरान डकैताें ने घर से लाखों रुपए नकद और जेवरात लूट लिए। इधर, पीड़ित साकेत नारायण उर्फ बबलू ने बताया कि उनके पिता डॉ तेजनारायण चौधरी अपनी पत्नी के इलाज के लिए 18 दिन से बाहर हैं। घटना के वक्त वह घर पर अकेले थे। रविवार रात करीब 12:15 बजे वह टीवी बंद कर सोने चले गए। रात 12:30 बजे सात हथियारबंद अपराधी मुख्य गेट का ताला लगे होने के बावजूद आंगन में घुस आए। बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए और धमकाते हुए कमरे व अलमारी की चाबी मांगी। विरोध करने पर तीन अपराधियों ने मारपीट की।

Trending Videos

वहीं अपराधियों ने हथियार दिखाकर कमरे से तीन लाख रुपए नकद लूट लिए। धमकी दी कि दर्जनों हत्याएं कर चुके हैं, उसे भी गोली मार दो। इसके बाद अपराधी उन्हें ऊपरी मंजिल पर ले गए और जबरन दो कमरों के ताले खुलवाए। जहां सारा सामान बिखेर दिया। वहीं अलमारी तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी लूट ली। इसके बाद निचली मंजिल पर माता-पिता के कमरे में भी तिजोरियां और अलमारियां तोड़ीं। लाखों रुपए नकद और जेवरात लूट लिए। जाते समय अपराधी घर के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। मुख्य गेट का ताला खोलकर पीड़ित को एक कमरे में बंद कर दिया।

पढ़ें: मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश    

बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे सात अपराधी, कुछ बाहर खड़े थे

पीड़ित ने बताया कि घर के बाहर भी कुछ अपराधी खड़े थे। वे पूरी रात दरवाजा खोलने की कोशिश करते रहे। सुबह करीब 5 बजे दरवाजा खुला तो बाहर निकलकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। अपराधी चार मोबाइल फोन भी ले गए। इसी कारण तत्काल पुलिस को सूचना नहीं दी जा सकी। सोमवार सुबह परिजनों ने राघोपुर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में एक मोबाइल फोन, एक ब्लूटूथ डिवाइस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं डॉ तेजनारायण चौधरी के भतीजे राजीव चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार अपराधी 50 लाख रुपए से अधिक का सामान लूट ले गए हैं। सही आंकलन डॉ चौधरी के लौटने के बाद ही हो सकेगा। राजीव चौधरी ने बताया कि घर के बाहर दक्षिण दिशा में और पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे पर काला कपड़ा बंधा मिला। इससे लगता है कि अपराधी बाउंड्री कूदकर आंगन में घुसे थे।

आंधी-बारिश की वजह से लोगों को नहीं लगी घटना की भनक

स्थानीय सुबोध जायसवाल ने बताया कि घटना के समय तेज बारिश और आंधी थी। इसी कारण आसपास के लोगों को भनक नहीं लगी। सोमवार सुबह करीब 09:30 बजे वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। उनके साथ थानाध्यक्ष नवीन कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। एसडीपीओ ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पीड़ित से गंभीरता से पूछताछ की गई। एसडीपीओ ने बताया कि डॉ. तेजनारायण चौधरी के घर डकैती की सूचना मिली है। 7-8 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। नकदी और जेवरात की लूट हुई है। सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News