बिहार की टॉप 10 खबरें हिंदी में h3>
पटना: हाजीपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई है। इलाके में दहशत का आलम है। घटना सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग के पास चंद्रालय की बताई गई है। बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर नवल किशोर राय को उस वक्त गोली मार दी, जब वह सब्जी खरीद कर घर लौट रहे थे। बाइक सवार तीन अपराधी पीछे से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दो गोली नवल किशोर राय के पीठ में लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित का इलाज चल रहा है।
औरंगाबाद में युवक की हत्या
औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव के समीप अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहां 22 वर्षीय छात्र अभिषेक कुमार पांडेय की पहले तो अपराधियों ने चाकू गोदा और फिर तेजाब से जला कर हत्या कर डाली। किसी को शक न हो इसलिए हत्या कर अपराधियों ने शव को नहर में फेंक दिया। मृतक का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर नहर से बरामद किया गया है। मृतक ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी रविंद्र पांडेय का पुत्र था और वह ग्रेजुएट का छात्र था और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था।
वन विभाग की टीम पर हमला
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि भभुआ के खानाव में अवैध आरा मशीन चल रही है। जिसको लेकर वन विभाग छापेमारी करने पहुंची। तभी आरा मशीन मालिक और ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें हमलावरों ने दो राउंड फायरिंग किया। वन विभाग के कर्मचारियों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। पांच वनकर्मी घायल हैं। पुलिस शिकायत के बाद कार्रवाई में जुटी है।
मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ
मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक घर में हथियार के बल पर लूटपाट की। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई। घटना सदर थाना इलाके के गोबरसही रोड स्थित आनंद नगर रोड नंबर एक की है। जहां रविवार की दोपहर रेस्टोरेंट संचालक कुमार सत्यनारायण सिंह के घर में पांच की संख्या में आए अपराधियों ने उनकी पत्नी पूनम राय को हाथ पैर बांध के एक कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद घर में जमकर लूटपाट की। घटना के वक्त सत्यनारायण घर में मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी पूनम घर में अकेले थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शराब बरामद
सीतामढ़ी जिले की सोनबरसा थाना पुलिस के साथ ही एसएसबी ने अलग-अलग कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद की है। शराब को तस्करों ने नेपाल से भारतीय सीमा में लाया था। तभी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई कर शराब के बड़े खेप को जब्त कर लिया गया। एक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है, जबकि दूसरा कारोबारी शराब लदी गाड़ी को छोड़ फरार होने में सफल रहा। इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा के लिए तैनात एसएसबी ने सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबंदी गांव के पास झीम नदी पर बने पुल के समीप से नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 810 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ ही 144 बोतल नेपाली बीयर किंगफिशर जब्त किया गया।
गुलाम गौस का बयान
बिहारशरीफ में आयोजित एक कार्यक्रम में गुलाम गौस ने कहा कि देश का वर्तमान परिवेश और भौगोलिक स्थिति ठीक नहीं है। जिस तरह से भारत में कोरोना, चेचक, हैजा और प्लेग बीमारी आंधी की तरह आई और चली गई। ठीक उसी तरह बीजेपी भी आने वाले समय में इन्ही बीमारियों की तरह चली जायेगी। पहले डीजल पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाते हैं। उसके बाद जब किसी राज्य में चुनाव की बारी आती है तो डीजल पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर में 100 से 200 दाम कम कर जनता में महंगाई कम करने का ढोंग करते हैं।
शहर में ठगी
औरंगाबाद शहर में क्राउडफंडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का सनसनीखेज मामला उस वक्त सामने आया जब महिलाओं ने संचालक सिकंदर को बंधक बना लिया। वहां काफी भीड़ जुट गई। मगर आज रविवार का दिन था और एसपी और एसडीपीओ ऑफिस में नही थी। महिलाओं की भीड़ में से किसी ने गस्ती 112 को कॉल कर दिया और बताया कि हम लोगों ने एक जालसाज ठग को पकड़ा है। जिसने ऑनलाइन मार्केट के नाम पर भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई की ठगी कर ली है। सूचना पर पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शिकायत के आलोक में पुलिस ने सिकंदर को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
पटना की अपडेटेड खबरों को वॉट्सऐप पर पाने के लिए इस लिंक से जुड़ें
अपराधी गिरफ्तार
सीतामढ़ी जिले में एक युवक को पिस्टल लहरा कर दहशत पैदा करना उसे महंगा पड़ गया। अब वह काल कोठरी के अंदर है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने युवक से पिस्टल/कारतूस जब्त कर ली है। जब्त पिस्टल इटली निर्मित है। इधर, अपराध की योजना बनाते चार अपराधी पकड़े गए है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल तथा एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दी है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
औरंगाबाद में युवक की हत्या
औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव के समीप अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहां 22 वर्षीय छात्र अभिषेक कुमार पांडेय की पहले तो अपराधियों ने चाकू गोदा और फिर तेजाब से जला कर हत्या कर डाली। किसी को शक न हो इसलिए हत्या कर अपराधियों ने शव को नहर में फेंक दिया। मृतक का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर नहर से बरामद किया गया है। मृतक ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी रविंद्र पांडेय का पुत्र था और वह ग्रेजुएट का छात्र था और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था।
वन विभाग की टीम पर हमला
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि भभुआ के खानाव में अवैध आरा मशीन चल रही है। जिसको लेकर वन विभाग छापेमारी करने पहुंची। तभी आरा मशीन मालिक और ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें हमलावरों ने दो राउंड फायरिंग किया। वन विभाग के कर्मचारियों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। पांच वनकर्मी घायल हैं। पुलिस शिकायत के बाद कार्रवाई में जुटी है।
मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ
मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक घर में हथियार के बल पर लूटपाट की। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई। घटना सदर थाना इलाके के गोबरसही रोड स्थित आनंद नगर रोड नंबर एक की है। जहां रविवार की दोपहर रेस्टोरेंट संचालक कुमार सत्यनारायण सिंह के घर में पांच की संख्या में आए अपराधियों ने उनकी पत्नी पूनम राय को हाथ पैर बांध के एक कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद घर में जमकर लूटपाट की। घटना के वक्त सत्यनारायण घर में मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी पूनम घर में अकेले थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शराब बरामद
सीतामढ़ी जिले की सोनबरसा थाना पुलिस के साथ ही एसएसबी ने अलग-अलग कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद की है। शराब को तस्करों ने नेपाल से भारतीय सीमा में लाया था। तभी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई कर शराब के बड़े खेप को जब्त कर लिया गया। एक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है, जबकि दूसरा कारोबारी शराब लदी गाड़ी को छोड़ फरार होने में सफल रहा। इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा के लिए तैनात एसएसबी ने सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबंदी गांव के पास झीम नदी पर बने पुल के समीप से नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 810 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ ही 144 बोतल नेपाली बीयर किंगफिशर जब्त किया गया।
गुलाम गौस का बयान
बिहारशरीफ में आयोजित एक कार्यक्रम में गुलाम गौस ने कहा कि देश का वर्तमान परिवेश और भौगोलिक स्थिति ठीक नहीं है। जिस तरह से भारत में कोरोना, चेचक, हैजा और प्लेग बीमारी आंधी की तरह आई और चली गई। ठीक उसी तरह बीजेपी भी आने वाले समय में इन्ही बीमारियों की तरह चली जायेगी। पहले डीजल पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाते हैं। उसके बाद जब किसी राज्य में चुनाव की बारी आती है तो डीजल पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर में 100 से 200 दाम कम कर जनता में महंगाई कम करने का ढोंग करते हैं।
शहर में ठगी
औरंगाबाद शहर में क्राउडफंडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का सनसनीखेज मामला उस वक्त सामने आया जब महिलाओं ने संचालक सिकंदर को बंधक बना लिया। वहां काफी भीड़ जुट गई। मगर आज रविवार का दिन था और एसपी और एसडीपीओ ऑफिस में नही थी। महिलाओं की भीड़ में से किसी ने गस्ती 112 को कॉल कर दिया और बताया कि हम लोगों ने एक जालसाज ठग को पकड़ा है। जिसने ऑनलाइन मार्केट के नाम पर भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई की ठगी कर ली है। सूचना पर पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शिकायत के आलोक में पुलिस ने सिकंदर को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
पटना की अपडेटेड खबरों को वॉट्सऐप पर पाने के लिए इस लिंक से जुड़ें
अपराधी गिरफ्तार
सीतामढ़ी जिले में एक युवक को पिस्टल लहरा कर दहशत पैदा करना उसे महंगा पड़ गया। अब वह काल कोठरी के अंदर है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने युवक से पिस्टल/कारतूस जब्त कर ली है। जब्त पिस्टल इटली निर्मित है। इधर, अपराध की योजना बनाते चार अपराधी पकड़े गए है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल तथा एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दी है।