बिहार का मनहूस बंगला, जो भी इसमें गया समझो काम से गया… अब तक 3 माननीयों की नाव डुबोई

160
बिहार का मनहूस बंगला, जो भी इसमें गया समझो काम से गया… अब तक 3 माननीयों की नाव डुबोई

बिहार का मनहूस बंगला, जो भी इसमें गया समझो काम से गया… अब तक 3 माननीयों की नाव डुबोई

पटना : कहा जाता है कि सियासत ( Bihar Political Drama ) में सही समय पर सही चाल चलना बहुत जरूरी होता है। अगर उसमे चूक गए तो मुकेश सहनी ( VIP Chief Mukesh Sahani ) जैसा हाल हो जाएगा। लेकिन कभी-कभी सियासत में ‘दोष’ भी होता है। अमूमन इस दोष को लेकर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी होती हैं। लेकिन आज हम जिस दोष की बात कर रहे हैं उसे ‘बंगला दोष’ कह सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि बंगला दोष क्या होता है। ज्योतिष के जानकार से मिलिए, वो आपको बताएंगे कि यह दोष क्या होता है। अगर ऐसा नहीं होता तो 16 माह पहले जिस बंगले में रहने मुकेश सहनी गए थे, अब उन्हें छोड़ना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि मुकेश सहनी पहले मंत्री हैं, जो इस बंगले को कार्यकाल पूरा करने से पहले छोड़ना पड़ रहा है। मुकेश सहनी से पहले भी कई मंत्री इस बंगले को छोड़ चुके हैं।

Bihar Politics : क्या नीतीश बचाएंगे ‘मंत्री’ मुकेश सहनी की नाव? सन ऑफ मल्लाह ने कहा- इस्तीफा नहीं दूंगा

6 स्ट्रैंड रोड बंगला में रहते हैं मुकेश सहनी
बता दें कि मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी मुकेश पटना स्थित 6 स्ट्रैंड रोड बंगला में रहते हैं। बुधवार से जो हालात बने हैं, उससे तो यही लग रहा है कि मुकेश सहनी को अब मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। हालांकि उन्होंने मंत्री पद इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है और सीएम नीतीश कुमार के ऊपर छोड़ दिया है।

सियासी शतरंज में मुकेश सहनी किसके मोहरा, ‘सन ऑफ मल्लाह’ के सहारे BJP से हिसाब चुकता कर रहे CM नीतीश!

अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फैसला लेंगे कि मुकेश सहनी मंत्री बने रहेंगे कि नहीं। अगर नीतीश कुमार इस्तीफा देने को कहेंगे तो मुकेश सहनी को इस्तीफा देना ही पड़ेगा। ऐसे में मुकेश सहनी को बंगला भी खाली करना होगा। क्योंकि कुछ दिनों बाद ही उनकी विधान परिषद की सदस्यता भी खत्म होने वाली है।

बिहार की सियासत में कल तक थे ‘VIP’, लेकिन आज लुटकर अकेले बैठे मुकेश सहनी कौन हैं

तीन मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा
ऐसा नहीं है कि मुकेश सहनी पहले ऐसे मंत्री हैं जो 5 साल से पहले इस बंगला को खाली करेंगे और कार्यकाल पूरा करने से पहले मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। इनसे पहले भी कई मंत्री को ही बीच में ही बंगला खाली करना पड़ा था। साल 2015 में मंत्री अवधेश कुशवहा को भी इस्तीफा देना पड़ा था। इनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे रिश्वत लेते हुए दिखाई पड़े थे। वीडियो सामने आने के बाद नीतीश कुमार ने उनसे इस्तीफा ले लिया था।

BJP ने ऐसे लिखी मुकेश सहनी की नाव डुबोने की स्क्रिप्ट, यूं ही नित्यानंद राय की जेब में नहीं बज रहा था फोन

साल 2015 में बिहार में महागठबंधन की सरकार थी। उस वक्त आलोक मेहता इस बंगले में रहते थे। लेकिन साल 2017 में सरकार गिरने के बाद आलोक मेहता को मंत्री पद से हटना पड़ा था। वहीं साल 2018 में बालिक गृहकांड के कारण मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था और अब मुकेश सहनी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे।

mukesh sahani bunglow

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News